PGTI MP Cup 2021: एबीपी लाइव के डिजिटल प्लेटफार्म पर अब आप गोल्फ के लाइव एक्शन का मज़ा भी उठा सकते हैं. प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) 2020-21 का आगाज हो गया है. आज से दिल्ली गोल्फ क्लब में शुरू हुए पीजीटीआई एमपी कप 2021 टूर्नामेंट के तीसरे और चौथे दिन का खेल 7 और 8 अक्टूबर को होगा. इसका लाइव ब्रॉडकास्ट ABP लाइव के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा.
70 लाख रुपए है टूर्नामेंट की इनामी राशि
दिल्ली में आज से शुरू हुए इस इवेंट का उद्घटान विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया है. इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 70 लाख रुपए है. इस इवेंट में देश के कई बड़े गोल्फर्स खेल रहे हैं, जिनमें उदयन माने, एसएस पी चौरसिया, ज्योति रंधावा और करनदीप कोचर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
ये खेल देश में और भी आगे बढ़ेगा- कपिल देव
कई युवा गोल्फर्स भी इस इवेंट में अपनी किस्मत आजमाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विश्व विजेता और पीजीटीआई के बोर्ड मेंबर कपिल देव भी दिल्ली गोल्फ क्लब में इस इवेंट के उद्घाटन समारोह में मौजूद थे, कपिल देव ने कहा कि भारतीय गोल्फर्स ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पिछले कुछ सालों से जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे ये खेल देश में और भी आगे बढ़ेगा.
पीजीटीआई के सीईओ उत्तम सिंह मंडी ने कहा कि पीजीटीआई टूर में अलग अलग इवेंट में गोल्फर्स के सामने जो चैलेंज रहेगा वो भी काफी अलग है. दिल्ली गोल्फ क्लब कोर्स का डिज़ाइन दूसरे कोर्स से अलग है. यहीं एक ऐसी खूबी है जो गोल्फ को दूसरे खेलों से अलग बनाती है.
126 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा
अगले चार दिनों तक दिल्ली गोल्फ क्लब में देश के टॉप गोल्फर्स बेहतरीन परफॉरमेंस देने की कोशिश करेंगे और इस बार पीजीटीआई टूर में गोल्फर्स से रिकॉर्ड ब्रेकिंग परफॉरमेंस की उम्मीद है. पीजीटीआई टूर 2021 के इस सीजन में कुल 126 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.