Lok Sabha Election 2024: फलोदी सट्टा बाजार ने इस राज्य में पलट दिया आंकड़ा, अब कांग्रेस की होगी बल्ले-बल्ले
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद देशभर में एग्जिट पोल जारी किया. इस बीच फलोदी सट्टा बाजार ने राजस्थान की सीटों को लेकर भविष्यवाणी की है.
Lok Sabha Election 2024 EXIT Polls: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने बीजेपी नीत एनडीए को बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की है. तमाम एग्जिट पोल के नतीजे भी सट्टा बाजार के अनुमानों पर मुहर लगाते नजर आ रहे हैं. इस बीच फलोदी सट्टा बाजार ने एक राज्य को लेकर अपनी भविष्यवाणी पलट दी है.
फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी को नुकसान
राजस्थान की 25 सीटों को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने अब अपने आंकड़े बदल दिए हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि सट्टा बाजार के भाव पलटने से अब राजस्थान में बीजेपी को नुकसान हो सकता है. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कल यानी मंगलवार (4 जून) को आ जाएंगे. आइए उससे पहले जानते हैं कि सट्टा बाजार राजस्थान को लेकर क्या दावा कर रहा है?
फलोदी सट्टा के अनुसार कांग्रेस की सीट में बढ़ोतरी
फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी 18-20 सीटों पर तो कांग्रेस 4-6 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. पिछले दो लोकसभा चुनाव से राजस्थान में कांग्रेस एक सीट भी नहीं जीत पाई है. राजस्थान का बाड़मेर देश भर में हॉट सीट बना हुआ है. इस सीट को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने कहा कि यहां से कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदराम बेनीवाल को जीत मिल सकती है.
अधिकतर एग्जिट पोल में एनडीए आगे
एक जून को अंतिम चरण की वोटिंग के साथ ही देशभर में एग्जिट पोल जारी किए गए, जिसमें से अधिकतर ने एनडीए की सरकार को बहुमत का आंकड़ा पार करता दिखाया. कई एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 350 सीटें ला सकती है. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में एनडीए 21-23 सीटों पर तो कांग्रेस 2-4 सीटों पर जीत सकती है.
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में एनडीए को 16-19 सीटें तो इंडिया गठबंधन को 5-7 सीटें मिल सकती है. देश के अधिकतर एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में एनडीए को नुकसान हो सकता है. वहीं वोट शेयर की बात करें तो एबीपी- सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार राजस्थान में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 55 फीसदी तो वहीं कांग्रेस को 39 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें : क्या राहुल गांधी संभाल पाएंगे गांधी परिवार की विरासत? जानें रायबरेली सीट को लेकर क्या कह रहा एग्जिट पोल