Philanthropists Of The Century: टाटा ग्रूप के फाउंडर जमशेदजी टाटा को इस सदी का सबसे बड़ा दानवीर चुना गया है. एडेलगिव फाउंडेशन और हुरुन रिसर्च द्वारा तैयार की गई दुनिया के टॉप-50 दानदाताओं की लिस्ट में जमशेदजी टाटा को पहला स्थान दिया गया है. इस लिस्ट में बिल गेटस एंड मेलिंडा फ़्रेंच गेटस को दूसरा स्थान दिया गया है जबकि दुनिया के बड़े निवेशकों में शामिल Warren Buffet इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. साथ ही बेहद चौंकाने वाली बात ये है कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और टेस्ला के एलन मस्क को टॉप-50 में जगह नहीं दी गई है.



एडेलगिव हुरुन की रिपोर्ट के अनुसार, जमशेदजी टाटा ने पिछले 100 सालों में 75 खरब 66 अरब 81 करोड़ 90 लाख रुपये (102.4 बिलियन डॉलर)दान किए हैं. इनमें से ज्यादातर दान स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए किया गया है. इसलिए उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा दानदाता चुना गया है. खास बात ये है की इस लिस्ट के टॉप-10 में जमशेदजी टाटा एकमात्र भारतीय हैं. वहीं टॉप-50 में 12वें स्थान पर Wipro के चेयरमैन अजीम प्रेमजी का नाम शामिल है. 


जमशेदजी टाटा ने 1892 से ही शुरू कर दिया था दान


एडेलगिव हुरुन की रिपोर्ट के अनुसार कई पब्लिक प्लेटफॉर्म पर मौजूद सोर्स और अलग अलग फाउंडेशन द्वारा शेयर की गई जानकारी के आधार पर ये लिस्ट तैयार की गई है. जमशेदजी टाटा ने साल 1892 से ही दान देने की शुरुआत कर दी थी. रिपोर्ट के अनुसार जमशेदजी ने अपनी दो तिहाई संपत्ति ट्रस्‍ट को दे दी, जो शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य समेत कई क्षेत्रों में काम कर रहा है.


जमशेदजी टाटा को भारत में कॉटन और पिग आयरन इंडस्ट्री के निर्माण का श्रेय जाता है. उन्होंने जमशेदपुर में टाटा आयरन एंड स्टील वर्क्स कंपनी (TISCO) की स्थापना की थी जिसे आज सभी टाटा स्टील के नाम से जानते हैं. साल 1907 में स्थापित की गई टाटा स्टील कंपनी आज भारत, नीदरलैंड और ब्रिटेन समेत 26 देशों में मौजूद है और दुनियाभर में इसमें लगभग 80,500 लोग काम करते हैं. 


टॉप टेन में शामिल हैं ये नाम 



  • जमशेदजी टाटा

  • बिल गेटस एंड मेलिंडा फ़्रेंच गेटस

  • हेनरी वेलकम 

  • हावर्ड ह्यूज

  • वॉरेन बफेट

  • जॉर्ज सोरोस 

  • हांस विल्सडॉर्फ

  • जेके लिली सीनियर 

  • जॉन रॉकफेलर

  • एड्सल फोर्ड     


यह भी पढ़ें 


Weather Update: दिल्ली में जून के आखिर तक 40 डिग्री तक रहेगा पारा, मानसून की बारिश के बाद मिलेगी राहत


Reliance AGM 2021: वर्चुअल इवेंट में सस्ते Jio 5G फोन, JioBook लैपटॉप के साथ 5G नेटवर्क से उठ सकता है पर्दा