नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया सिर्फ विचित्र जानवरों के लिए नहीं बल्कि इंसानों के अजीबोगरीब हरकतों के लिए भी जाना जाता है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं इसको लेकर आपको खबर पढ़ने के बाद पता चल जाएगा.


दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया के यूजर्स हैरान हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस फोटो में क्या है. बता दें कि इस फोटो में एक कार है और उसके ऊपर कई सारी साइकलें रखी हुई है.



फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं.  इस फोटो के वायरल होने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि इतनी सारी साइकल अपनी कार के छत पर रख कर कोई कैसे ड्राइव कर सकता है.  फनी कमेंट् करते हुए एक यूजर ने लिखा, बताओ कार की छत पर कितनी साइकिलें हैं. एक ने लिखा- जब ये कार अंडरग्राउंड होगी, तब पता चलेगा.  इसको डैश कैम ओनर्स के पेज पर शेयर किया गया है. इस पर हजारों कमेंट और लाइक आ चुके हैं.


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से पहले भी सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहे हैं.