साहस को सलाम: 10 घंटे ड्यूटी करने के बाद डॉक्टर ने निकाले दस्ताने, हाथों में दिखी झूर्रियां
सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर के हाथ की तस्वीर वायरल हो रही है.पोस्ट सामने आने के बाद अन्य लोगों ने अपना दुख जाहिर किया.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण सबसे विषम परिस्थिति का सामना जंग के मैदान पर कोरोना योद्धाओं को करना करना पड़ रहा है. इसका सबूत एक डॉक्टर के वायरल हो रहे हाथ के फोटो को देखकर मिल जाता है. 10 घंटे चुनौतीपूर्ण ड्यूटी करने के बाद जब उन्होंने सुरक्षा उपकरण अपने हाथ से हटाए तो हाथ में झुर्रियां साफ नजर आने लगीं.
डॉक्टर का एक हाथ सोशल मीडिया पर वायरल
सिविल सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अवनीश शरण ने एक डॉक्टर के हाथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. 10 घंटे की शिफ्ट के बाद जब उन्होंने अपने हाथ से गलोव्स हटाए तो हाथों पर झुर्रियां पड़ चुकी थीं. उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "ये एक डॉक्टर का हाथ है. 10 घंटे की ड्यूटी और संक्रमण से बचाव के लिए पहने गए गलोव्स और सूट हटाने के बाद कैसा दिखाई दे रहा है." उनकी मुसीबत को देखते हुए उन्होंने मोर्चे पर तैनात योद्धाओं को सलाम किया किया.
अन्य योद्धाओं ने भी बयान की कोरोना की पीड़ा उनकी तस्वीर सामने आने के बाद कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मुसीबत पोस्ट के जरिए साझा की. देखादेखी कई पोस्ट में योद्धाओं ने अपनी-अपनी व्यथा बताई. अभिषेक नाम के यूजर ने ट्विटर पर अपने हाथ का फोटो पोस्ट कर लिखा, "मेरा हाथ देखिए 6.30 घंटे की ड्यूटी के बाद कैसा दिखाई दे रहा है."This is the hand of a doctor after removing his medical precautionary suit and gloves after 10 hours of duty. Salute to the frontline heroes.???????? pic.twitter.com/uuEzGZkWJx
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) June 19, 2020
लोगों ने कहा- तारीफ के लिए है शब्दों की कमी कोरोना योद्धाओं के दुख दर्द बयान करती तस्वीर सामने आने के बाद लोगों ने उनके जज्बे की सराहना की. ट्विटर पर उन्हें फरिश्ता बताया जाने लगा. किसी ने कहा कि उनकी सराहना के लिए शब्द नहीं है.Me too after 6.30hrs pic.twitter.com/PagB4W8FDN
— Corona Warrior Abhishek N@ir (@abhishekabhi747) June 19, 2020
मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच बिजली बिलों में कटौती की घोषणा की, उपभोक्ताओं को होगा फायदा
कोरोना मरीज़ों के प्रबंधन को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी की SOPs, जानें इसके बारे में