देश में महिला सशक्तिकरण के कई उदाहरण रोज कहीं न कहीं और किसी न किसी रूप में दिख जाते हैं. ऐसा ही एक और उदाहरण एक तस्वीर के तौर पर दिख रहा है. ये तस्वीर फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक महिला पुलिस अधिकारी और अपने पिता के साथ खड़ी है, जो बेटी के कंधे पर लगे बैज को देख रहे हैं.
ट्विटर यूजर अमित पांचाल ने ये फोटो अपने अकाउंट से पोस्ट की. इस ट्वीट के मुताबिक पुलिस अधिकारी का नाम रत्तना एंगासेप्पम (Rattana Ngaseppam) है और वो मणिपुर पुलिस में अधिकारी हैं और राजधानी इंफाल में डीएसपी के तौर पर तैनात हैं.
तस्वीर में रत्तना के पिता, पुलिस की वर्दी में तैयार अपनी बेटी के कंधे पर लगे फीते और उसमें लगे बैज को गर्व के साथ देख रहे हैं. वहीं पुलिस अधिकारी के चेहरे पर भी अपने पिता के सामने इस रूप में खड़े होने का गर्व और मुस्कान दिख रहे हैं.
2019 में प्रमोशन के वक्त की है तस्वीर
हालांकि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीर 2019 में ली गई थी, जो इस वक्त वायरल हो रही है. रत्तना फिलहाल एडिशनल एसपी हैं और ये तस्वीर उस दिन की है जब उन्हें डीएसपी से प्रमोट कर एएसपी बनाया गया था.
जानकारी और तस्वीर पुरानी होने के बावजूद ट्विटर पर यूजर्स इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. साथ ही इसे महिला सशक्तिकरण की बेहतर मिसाल बताते हुए पिता के लिए गर्व का मौका बता रहे हैं.
यहां तक कि फिल्म स्टार रवीना टंडन और अतिया शेट्टी ने भी इस फोटो को ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की.
ये भी पढ़ें
सच्चाई का सेंसेक्स: एयर इंडिया ने विदेश में फंसे भारतीयों से तीन गुना किराया वसूला? सच जानिए