तस्वीरें: मोटेरा स्टेडियम में कुछ इस अंदाज में हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और मेलानिया का स्वागत
पीएम मोदी ने कहा कि ट्रंप ने यहां आकर भारत का गौरव बढ़ाया है. आज ट्रंप ने जहां से भारत के लोगों को संबोधित किया है, वह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. मैं इसके लिए गुजरात क्रिकेट संघ को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने इसे तैयार करने में बहुमत मेहनत की है. संबंध का सबसे बड़ा आधार विश्वास होता है. मैंने इस विश्वास को मजबूत होते देखा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोग 'मोदी, मोदी, मोदी', 'मोदी है तो मुमकिन है', और 'भारत माता की जय' जैसे नारे लगा रहे थे. इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा.
डॉनल्ड ट्रंप नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बड़ी सभा को संबोधित किया. इसे डॉनल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित किया गया था. यह आयोजन पिछले साल भारतीय अमेरिकियों द्वारा ह्यूस्टन में मोदी के लिए आयोजित एक कार्यक्रम की तर्ज पर आयोजित किया गया था.
इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप मोटेरा स्टेडियम पहुंचे. यहां राष्ट्रपति ट्रंप ने विशाल जनसमूह को संबोधित किया. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत अमेरिका संबंधों की मजबूती की बात की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की.
ट्रंप ने कहा, ‘’प्रथम महिला और मैं इस देश के हर नागरिक को एक सन्देश देने के लिए दुनिया का 8000 मील का चक्कर लगा कर यहां आये हैं. अमेरिका भारत से प्रेम करता है. अमेरिका भारत का सम्मान करता है और अमेरिका के लोग हमेशा भारत के लोगों के सच्चे और निष्ठावान दोस्त रहेंगे.’’
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर हैं. आज सुबह पीएम मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचकर दोनों मेहमानों का स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने साबरमती आश्रम तक 22 किलोमीटर लंबा रोड शो किया.
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में विशाल 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए लगभग एक लाख लोग इकट्ठे हुए. ये लोग विभिन्न कलाकारों द्वारा परफॉर्म किए जा रहे बॉलीवुड और गुजराती गानों पर खुद को थिरकने और झूमने से नहीं रोक सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -