नई दिल्ली: इंसान एक हद तक ही अपने दर्द को छुपा सकता है, लेकिन जब दर्द अपनी इंतेहा को पार कर जाता है तब आदमी की आंखें पिघलने लगती है, वह बिलख पड़ता है और जब बात उम्मीदों के टूटने के दर्द की हो तो ये बर्दाश्त के बाहर होता है.
देश फिलहाल नोटबंदी के दौर से गुजर रहा है. बैंक और एटीएम के बाहर परेशान लोगों की तस्वीरें रोज अखबारों से लेकर टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे हैं. इसी बीच अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स के फोटोग्राफर प्रवीण कुमार ने एक ऐसी तस्वीर अपने कैमरे में कैद की, जिसमें एक बूढ़ा आदमी बैंक की लाइन में अपना नंबर भूल गया और हताश होकर बिलख पड़ा. इंसानी दर्द को बयां करती यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यह तस्वीर दिल्ली से सटे गुरुग्राम (गुड़गांव) के न्यू कॉलोनी में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की है.
इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक ट्वीटर यूजर ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा की जब रोम जल रहा था तो नीरो बंसी बजा रहा था, यह बेहद शर्मनाक है.
एक ट्वीटर यूजर ने इसे बेहद शर्मनाक बताया.