रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब मछलियों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई और लोग लूटमार मचाने लगे. दरअसल, मामला हसौद इलाके का है जहां एक पिकअप गाड़ी ने अपना नियत्रंण खो दिया और बीच सड़क पलट गई. लोगों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए जमीन पर गिरी मछलियों को लूटना शुरू कर दिया.


पुलिस ने मौके पर पहुंच पलटी गाड़ी को किया सीधा


हैरानी की बात ये है कि लोगों ने पिकअप गाड़ी के ड्राइवर की मदद ना करते हुए मछलियों को लूटा. ड्राइवर ने जैसे-तैसे खुद को पलटी गाड़ी से बाहर निकाला. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को मछली लूट ने से रोका. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पलटी पिकअप को सीधा कर सड़क पर पड़ी मछलियों को वापस गाड़ी में डाला.





 घटना के चलते 1 घंटे तक लगा रहा सड़क पर जाम


पुलिस ने बताया कि ये हादसा मुख्य सड़क पर हुआ था जिस कारण करीब 1 घंटे तक जाम लगा रहा. पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी. पुलिस के मुताबिक, चौक पर गाड़ी को मोड़ ने के वक्त ये हादसा हुआ और लोगों ने इसका फायदा उठाते हुए सड़क पर बिखरी मछलियों को लूटा.


यह भी पढ़ें.


ट्रैक्टर रैली हिंसाः घायल पुलिसकर्मियों से मिले अमित शाह, जानें गृह मंत्रालय का अगला कदम क्या होगा?