नई दिल्ली: गल्वन घाटी में भारत-चीन संघर्ष को लेकर चीन बार-बार झूठ बोलता रहा है. यहां तक कि अपने सैनिकों का अपमान करते हुए उनकी मौत को भी मानने से इनकार करता है. लेकिन अब एक ऐसी तस्वीर आई है जो चीन के झूठ का पर्दाफ़ाश करती है. चीन से आयी तस्वीर में भारत के साथ झड़प में मारे गए सैनिकों की कब्रगाह दिख रही है.
चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का एक अधिकारी इन सैनिकों की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करता नजर आ रहा है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने ये मेमोरियल गल्वन घाटी में भारत के साथ हुए खूनी संघर्ष में मारे गए सैनिकों की याद में बनाया है. दो दिन पहले सिर्फ़ एक सैनिक की कब्र की तस्वीर सामने आई थी लेकिन अब पूरा कब्रगाह दिखाई दे रहा है.
कब्रगाह में चीनी सैनिक की कब्र पर क्या लिखा है?
कब्र पर सैनिक का नाम चेन शियानग्रोंग लिखा है, जो फुजियान प्रांत के पिंगनान का रहने वाला है. सैनिक का जन्म दिसम्बर 2001 लिखा है और मौत जून 2020 लिखी है। चीनी भाषा में लिखा है कि उसकी मौत बॉर्डर पर भारत के खिलाफ लड़ते हुई है.
इस कब्र पर चेन को दक्षिणी शिनचियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट से जुड़ा बताया गया है जिसकी यूनिट या फिर खुद उसका नंबर दिया गया है जो 69316 है. कब्र पर ये भी लिखा है कि सैनिक को चीन के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन से 'फर्स्ट क्लास मेरिट' का प्रशस्ति-पत्र मिला है. चीन में सेंट्रल मिलिट्री कमीशन सबसे बड़ी सैन्य संस्था है जिसके प्रमुख चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं.
इसके साथ ही कब्र पर कुछ अधजली सिगरेट के टुकड़े रखे हुए हैं. जानकारों की मानें तो चीन में सिगरेट को सामाजिक तौर पर शुभ माना जाता है. लोग एक-दूसरे से मिलते हैं तो सिगरेट का पैकेट गिफ्ट करते हैं. बहुत हद तक संभव है कि चेन शियानग्रोंग भी सिगरेट पीता हो और उसके साथियों ने उसकी याद में सिगरेट को पीकर उसकी कब्र पर छोड़ दिया हो.
वैसे चीन की सेना ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ये नहीं बताया है कि गल्वन घाटी की खूनी झड़प में उसके कितने सैनिक हताहत हुए थे. जबकि भारतीय सेना ने महज़ कुछ घंटों के भीतर ही अपने 20 सैनिकों की शहादत की ख़बर जारी कर दी थी.
बॉर्डर तनाव मुद्दे पर कांग्रेस ने फिर सरकार को घेरा
गल्वन घाटी में भारतीय सैनिकों की बहादुरी के इस सबूत के बीच कांग्रेस ने एक बार फिर सीमा के हालात को लेकर सरकार को घेरा है. सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से कांग्रेस ने कहा है कि भारत सीमा के पास चीन सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल तैनात कर रहा है. कांग्रेस ने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान की मांग की है.
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, 'निष्पक्ष सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि भारत सीमा के पास चीन सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल तैनात कर रहा है. चीन की तरफ से मिसाइल तैनाती की तस्वीरें दोकाला पास और नकालू पास की हैं."
ये भी पढ़ें-
रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से आगे निकले जो बाइडेन
बिना कोरोना के लक्षण वाले बच्चे भी हफ्तों तक गुपचुप तरीके से संक्रमण फैला सकते हैं: स्टडी