Viral Photo: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दूध वाले ने किया ये 'जुगाड़', खूब हो रही तारीफ
सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरुकता फैलानेवाली एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.तस्वीर में दूध वाला 'जुगाड़' के जरिए संक्रमण से बचाव के लिए दूध बेचता नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दूध ब्रिकेता की तस्वीर वायरल हो रही है. शेयर करने के साथ तस्वीर पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी दे रही हैं. दरअसल ये तस्वीर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अपनाए गए ‘जुगाड़’ का माध्यम है. तस्वीर को छत्तीसगढ़ के IAS अधिकारी अवनीश शरण ने साझा किया है.
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दूधवाले का 'जुगाड़'
दरअसल उसने बाइक पर दूध के सामान के बीच एक लंबा सा पाइप निकाल दिया. उस पाइप के जरिए ग्राहकों को दूर रहते दूध मिलने का ये अनोखा जुगाड़ है. दूध बेचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के अनोखे जुगाड़ पर मीडिया यूजर जहां उससे लोगों को सीख हासिल करने की नसीहत दे रहे हैं तो वहीं किसी ने उसके जुगाड़ पर सवाल उठाया. ट्वीटर पर अपने को कांग्रेसी कार्यकर्ता कहने वाले सद्दाम खान नाम के शख्स ने लिखा, “इनको तो समझ में आ गया पर आज भी कई पढ़े लिखे लोगों को समझ नहीं आ रहा है. शायद ये पिक्चर ही उनको कुछ समझा दे.” वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “पैसे लेने के लिए कैसे करता होगा.?”
इनको तो समझ मे आ गया पर आज भी कई पढ़े लिखे लोगो को समझ नही आ रहा है सर सायद आपका ये पिक ही कुछ समझाइस दे दे
— Saddam Khan ???????? (@SaddamK1991) May 7, 2020
पैसे लेने के लिए कैसे करता होगा?
— Lokendra roy (@Lokendraprakas2) May 7, 2020
सोशल मीडिया पर 'जुगाड़' हो रहा वायरल
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन जारी है. विशेषज्ञों के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग भी संक्रमण से बचाव का एक अच्छा उपाय है. इसी उपाय को अपनाते हुए दूध ब्रिकेता ने जुगाड़ से दूध बेचने की तरकीब निकाली. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो जाए और उसका दूध भी बिक जाए.
भारतीय नौसेना ने बनाई कम लागत वाली PPE किट, सभी मानकों पर टेस्ट हुआ सफल