जम्मू: नए कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर जम्मू में भी किसानों ने चक्का जाम किया. किसान संगठनों ने जम्मू पठानकोट हाईवे को जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.


चक्का जाम के समर्थन में जम्मू के किसान भी सड़कों पर उतरे


नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के समर्थन में शनिवार को किसानों ने देशव्यापी चक्का जाम के समर्थन में जम्मू में भी किसान सड़को पर उतरे हैं. किसानों ने जम्मू पठानकोट हाईवे को जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.



महिलाओं ने भी इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया


वहीं, किसानों के चक्का जाम के समर्थन में शनिवार को महिलाओं ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. किसान संगठनों की मांग है कि जब तक केंद्र सरकार इन तीनों कानूनों को वापस नही लेती तब तक किसान सड़को से नही हटेंगे. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का आरोप था कि केंद्र सरकार को अपना हठ छोड़ना चाहिये और तुरंत इन तीनो कानूनों को वापस लेना चाहिये.


वहीं, प्रशासन ने भी किसान संगठनों के इस प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे.


यह भी पढ़ें.


Farmers Chakka Jam Live Updates: किसानों का चक्का जाम जारी, पंजाब में जगह-जगह प्रदर्शन, जम्मू में भी रास्ते बंद


ममता पर बरसे जेपी नड्डा, कहा- बंगाल ने दीदी को Bye-Bye करने का बना लिया है मन