पीलीभीत में रेत खनन माफियाओं का आतंक, पुलिस सिपाही को बुरी तरह पीटा
नई दिल्लीः यूपी के पीलीभीत में खनन माफियाओं के आतंक की एक और घटना सामने आई है. रेत खनन माफियाओं की गाड़ी रोकने पर पुलिस सिपाही अनिल कुमार की बुरी तरह पिटाई की गई.
दरअसल अनिल कुमार गश्त पर थे और इस दौरान उन्होंने रेत से लदी गाड़ियां देखीं. गाड़ी रुकवाकर जब अनिल कुमार ने अवैध खनन माफियों से पूछताछ शुरु की तो उन्होंने सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया.
अनिल कुमार ने एबीपी से बातचीत में बताया कि ''मैं अपने गश्त के लिए निकला था. कुछ लोग रेत से लदी गाड़िया लेकर जा रहे थे तो उनसे मैंने पूछा कहां जो रहे हो इतने पर उन्होंने मूझे जान से मारने की धमकी दी और लाठी डंडों से मेरी पिटाई करने लगे.''
माफियाओं के चंगुल से किसी तरह बच कर अनिल कुमार पुलिस स्टेशन पहुंचे और बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस इन माफियाओं को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है लेकिन अब तक उसे कोई सफलता नहीं मिली है.