(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तानी पायलट को भारतीय समझकर भीड़ ने मार डाला, उड़ा रहा था F-16
एफ-16 फाइटर जेट क्रैश होने के बाद पाकिस्तानी पायलट शहाजुद्दीन इजेक्ट हो गए थे और एलओसी के नौशेरा सेक्टर में गिरे थे. वहां पहुंचने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें भारतीय पायलट समझकर मार डाला.
नई दिल्लीः पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में एयर स्ट्राइक के मकसद से घुसे पाकिस्तानी पायलट शहाजुद्दीन को पीओके में भीड़ ने मार डाला. पाकिस्तानी फाइटर जेट एफ-16 को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने मार गिराया था. इस फाइटर जेट को पायलट शहाजुद्दीन उड़ा रहे थे.
अंग्रेजी वेबसाइट फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एफ-16 फाइटर जेट क्रैश होने के बाद पायलट शहाजुद्दीन पैराशूट के जरिए बाहर निकल गए थे. पैराशूट के जरिए वह पीओके के नौशेरा सेक्टर में पहुंच गए. वहां पहुंचने के बाद लोगों ने उन्हें भारतीय पायलट समझा और पीट पीटकर मार डाला.
लंदन में वकील खालिद उमर ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''दुख की बात है कि पीओके में इजेक्ट करने के बाद पाकिस्तानी पायलट जिंदा था. लेकिन भीड़ ने उसे भारतीय पायलट समझकर पीटा. जब उन्हें पता चला कि यह पाकिस्तानी पायलट है तो शहाजुद्दीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. वह रिटायर्ड एयर मार्शल का बेटा था. दो एयर मार्शल के बेटों (अभिनंदन और शहजाज) ने आसमान में लड़ाई लड़ी. दोनों जमीन पर गिरे, लेकिन एक जिंदा नहीं बचा.''
इस एयर स्ट्राइक में भारतीय फाइटर जेट भी क्रैश हो गया था और पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पीओके में गिरे थे. पीओके में गिरने के बाद कुछ लोगों ने भारतीय पायलट पर हमला किया जिससे उन्हें चोटे आईं थी. बाद में पाकिस्तानी सेना के जवानों ने विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया था.
जब लोगों को पता चला कि विंग कमांडर शहाजुद्दीन पाकिस्तानी है तबतक बहुत देर हो चुकी थी. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन तबतक विंग कमांडर की मौत हो चुकी थी. शहाजुद्दीन की मौत की खबर का खुलासा लंदन के एक वकील खालिद उमर ने किया.
खालिद के मुताबिक उन्हें एफ-16 विमान उड़ा रहे पायलट के परिजनों से सूचना मिली थी कि शहाजुद्दीन का विमान मार गिराया गया है. शहाजुद्दीन अपने विमान से इजेक्ट कर गए थे. वह जब जमीन पर पहुंचे तब वहां की भीड़ ने उन्हें भारतीय वायु सेना का विंग कमांडर समझकर मार दिया.
शहजाज पाकिस्तान एयरफोर्स की नंबर 19 स्क्वाड्रन में पायलट थे. इस स्क्वाड्रन को 'शेर दिल्स' भी कहा जाता है. 19 स्क्वाड्रन के एफ-16 फाइटर जेट है.
पाकिस्तान ने फिर बोला झूठ, कहा- पुलवामा हमले में नहीं है मसूद अजहर का हाथ
पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक पर बड़ा खुलासा, जैश के आतंकी कैंप की 4 इमारतें तबाह