Pinaka Rocket: DRDO ने किया Pinaka-ER का सफल परीक्षण, मल्टी बैरल रॉकेट लांचर की ये है खास बात
Pinaka Rocket: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने पिनाका रॉकेट सिस्टम के एक्सटेंडेड रेंज वर्ज़न का परीक्षण किया.
Pinaka Rocket: भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने पिनाका रॉकेट लॉन्चर सिस्टम की क्षमता बढ़ाते हुए शनिवार को एक्सटेंडेड वर्ज़न पिनाका-ईआर का सफल परीक्षण किया. इस टेस्ट को ओडिशा के तट पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर), चांदीपुर में आयोजित किया गया.
बताया जा रहा है कि टेस्ट के दौरान कई रेंजों पर मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (एमबीआरएल) से कुल 25 एन्हांस्ड पिनाका रॉकेट दागे गए. रेंज वर्ज़न 45 किमी तक की दूरी के लक्ष्य को नष्ट कर सकता है. वहीं, इन मिसाइलों के उड़ान पथ को आईटीआर और प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंटल एस्टाब्लिशमेंट (पीएक्सई) के तैनात टेलीमेट्री, रडार और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम सहित रेंज उपकरणों द्वारा ट्रैक किया गया था.
एआरडीई ने विकसित किया पिनाका रॉकेट सिस्टम
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि, मिशन ने अपने सभी उद्देश्यों को पूरा किया. जानकारी के मुताबिक, पिनाका रॉकेट सिस्टम को एआरडीई ने विकसित किया था. वहीं, नागपुर में इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड ने इस रॉकेट का निर्माण किया. वहीं अब इसकी रेंज में सुधार और सटीकता को लेकर काम किया जाएगा.
बीते साल लिया था ये फैसला
बता दें, पिछले साल सितंबर महीने में DRDO ने पिनाका हथियार सिस्टम की अथॉरिटी होल्डिंग सील्ड पर्टीकुलर (AHSP) जिम्मेदारी DGQA को सैंप दी थी.
यह भी पढ़ें.
Gen Bipin Rawat Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस बिपिन रावत, नम आंखों से बेटियों ने किया माता-पिता का अंतिम संस्कार
Omicron: गुजरात के जामनगर में ओमिक्रोन वेरिएंट से दो और संक्रमित, 3 पहुंची बीमारों की तादाद