गुरदासपुर: कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ लगातार किसान दिल्ली में केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब के जिला गुरदासपुर के कस्बा बटाला में अरबन एस्टेट के लोगों की तरफ से देसी- घी की अलसी की पिन्नियां बनाई जा रही हैं.


बनाई जा रही हैं 600 किलो पिन्नी


बटाला के गुरुद्वारा में अलसी की पिन्नियां बनायी जा रही हैं. ये उन किसानों के लिये हैं जो दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कड़ाके की ठंड में किसान दिल्ली में कृषि कानून रद्द करवाने के लिए डटे हुए हैं. सर्दी अधिक होने के कारण शरीर को गर्म रखने के लिए अलसी की पिन्नी बहुत काम आती हैं. 600 किलो के करीब अलसी की पिन्नी बनाईं जा रही हैं और संगत इस पिन्नी को प्यार से बना रही हैं. पिन्नियों में काजू, बादाम, किशमिश और काफी चीजें डालीं हैं, जो किसान को ठंड से बचाएंगी.


29 दिसंबर को दिल्ली पहुंचाई जाएंगी


पिन्नियां 29 दिसंबर को दिल्ली ले कर जाएगे और वहां ठंड में बैठे किसानों को देंगे. पिन्नियां बना रही महिलाओं का कहना है कि बुजुर्गों का मानना है कि ठंड के महीनों में सर्दी और जाड़ा अपने ज़ोर पर होता है और इस मौसम में अलसी की पिन्नी खाने के साथ शरीर गर्म रहता है. साथ ही मोदी सरकार से अपील भी की गई है कि किसानों की खुशी वापस करने के लिये काले कानून को रद्द करके किसानों को नये साल का तोहफा दो.


ये भी पढ़ें.


कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चार राज्यों में होगा ड्राई रन, जानें इस प्रक्रिया की पूरी डिटेल