Pink Moon: ज्योतिष शास्त्र और हिंदू धर्म में चंद्रमा से जुड़ी गतिविधियों को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. आज (6 अप्रैल) को भारतीय समय अनुसार सुबह 10 बजकर 7 मिनट के बीच पिंक मून (Pink Moon) देखने को मिलेगा. पिंक मून को मुख्यता सुपरमून (Super Moon) कहा जाता है. ये एक ऐसी खगोलीय घटना है जिस दौरान चांद पृथ्वी के सबसे करीब होता है जिसके चलते चांद का आकार काफी बड़ा और चमकीला दिखाई देता है.
ये अमेरिका के साथ भारत, ऑस्ट्रेलिया, पेरिस समेत कई देशों में दिखाई देगा. जानकारों के मुताबिक, सुपरमून में मून करीब 30 फीसदी ज्यादा चमकीला दिखाई देता है और करीब 14 प्रतिशत अपने सामान्य आकार से बड़ा दिखाई पड़ता है. ऐसा इसलिए नहीं कि मून का आकार बड़ा हो जाता है बल्कि उस दौरान मून पृथ्वी के और नजदीक आ जाता है.
बौद्ध धर्म में बक पोया नाम से...
हिंदू धर्म समेत बौद्ध धर्म और ईसाई धर्म में पिंक मून को काफी महत्व दिया जाता है. बौद्ध धर्म में पिंक मून बक पोया के नाम से मशहूर है तो वहीं ईसाई धर्म में पिंक मून को पास्कल मून के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा, हनुमान जयंती के पर्व पर पिंक मून की घटना को हिंदू धर्म बेहद खास अंदाज से देखते हैं.
अप्रैल की इस तारीख को लगेगा सूर्य ग्रहण
वहीं इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने वाला है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस बार अप्रैल महीने में लगने वाला सूर्य ग्रहण कुछ अलग होने वाला है. ग्रहण के वक्त सूर्य अपने सबसे विचित्र स्वरूप में दिखेगा. बताया गया, एक ही दिन में 3 अलग-अलग तरह के सूर्य ग्रहण लगेंगे. पहला- आंशिक, दूसरा- पूर्ण, तीसरा- कुंडलाकार सूर्य ग्रहण. वैज्ञानिकों ने इस तरह के सूर्य ग्रहण को हाइब्रिड सूर्यग्रहण दिया है.
यह भी पढ़ें.