खुशखबरी: पीयूष गोयल का बड़ा एलान, रेलवे में 4 लाख लोगों की होगी भर्ती
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज रेलवे में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बड़ा एलान किया है. उन्होंने रेलवे में आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर 10 फीसद का आरक्षण लागू करने का एलान किया है.
नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज रेलवे में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बड़ा एलान किया है. उन्होंने रेलवे में आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर 10 फीसद का आरक्षण लागू करने का एलान किया है.
रेल मंत्री ने कहा कि वह अगले 2 साल में रेलवे में 4,00,000 लोगों को नौकरी देने का भरोसा देते हैं. रेल मंत्री की मानें तो मौजूदा डेढ़ लाख पदों की भर्ती अभियान को मिलाकर अगले 2 साल में तकरीबन ढाई लाख पदों पर लोगों की भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर दिए जाने वाले आरक्षण SC/ST और ओबीसी को दिए जाने वाले आरक्षण से अलग होगा.
आज देश में 22 रेलसेवाओं के विस्तार को मंजूरी देने तथा देश और रेलवे में नौकरियों के बढते अवसर के संबंध में संवाददाताओं के साथ बातचीत की, अकेले रेलवे में हमने 4 लाख नौकरियों के अवसरों को मंजूरी दी है#JobsHeeJobs pic.twitter.com/nizBwzEDUw
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 23, 2019
उन्होंने कहा कि रेलवे में 2 लाख 30 हज़ार और वेकैंसी निकाली जाएगी. रेलवे में अभी 1 लाख 32 हज़ार अभी पद खाली है. दो साल में 1 लाख लोग और रिटायर होने वाले हैं. लिहाज़ा पुरानी ग्रुप सी और ग्रुप डी की वेकैंसी और इस बार जो वेकैंसी रेलवे निकालने वाला है उसको मिला दें तो रेलवे 2 साल में करीब 4 लाख भर्तियां करेगा.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया इन भर्तियों में 10 फ़ीसदी यानी 23,000 पद आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षित रखे गए हैं. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय पहला ऐसा सरकारी विभाग है, जिसने आर्थिक पिछड़ों के लिए सबसे पहले आरक्षण की घोषणा की है.