नई दिल्ली: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि हमारी सरकार दहाई अंक वाली महंगाई दर (मुद्रास्फीति) पर लगाम कसने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि हमने ‘कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ी’ है और हमारे कार्यकाल में औसत मुद्रास्फीति 4.6 प्रतिशत रही.


साल 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए गोयल ने कहा कि यूपीए सरकार के 2009-2014 के शासन में मुद्रास्फीति औसतन 10.1 प्रतिशत पर रही थी. गोयल ने संसद में कहा, ‘‘2009-14 के दौरान मुख्य तौर पर खादद्य मुद्रास्फीति बढ़ी थी. इसे देखते हुए हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ी है. हम मुद्रास्फीति को 4.6 प्रतिशत के औसत पर लेकर आए जो किसी भी अन्य सरकार के पूरे कार्यकाल के मुद्रास्फीति आंकड़े से कम है.’’


पीयूष गोयल ने कहा कि दिसंबर 2018 में मुद्रास्फीति 2.19 प्रतिशत रही. उन्होंने कहा कि यदि हम महंगाई को कम नहीं करते तो हमारे परिवारों को खाना, यात्रा और आवास जैसी बुनियादी जरूरतों पर 35 से 40 प्रतिशत अधिक खर्च करना होता.


बजट के दौरान वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम है. वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना से देश के 50 करोड़ लोगों को फायदा हो रहा है. आंकड़ों के जरिए वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक देश में 10 लाख लोग आयुष्मान भारत योजना के जरिए मेडिकल सुविधाओं का लाभ उठा चुके हैं.


आयुष्मान भारत योजना के अन्य फायदे गिनाते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इससे गरीब लोगों को 3 हजार करोड़ रुपए का बचत हुआ है.


देखें वीडियो-