नई दिल्लीः उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वेबिनार में बोलते हुए गुरुवार को तीन मंत्रालयों को एकसाथ संभाल रहे उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने देश में बढ़ती मंहगाई पर सफ़ाई देते हुए कहा कि सरकार इसे किस तरह सम्भालने की कोशिश कर रही है उस पर सरकारी प्रयासों की चर्चा की जा रही है.
क़रीब 10% बढ़ी हैं तेल की क़ीमतें
उनका कहना है कि ये बात सही है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है, पर भारत में ये बढ़ोतरी बहुत ज़्यादा नहीं है. ये बात सही नहीं है कि तेल की कीमतें 25 फीसदी बढ़ीं. भारत में तेल की कीमतें 5-10% ही बढ़ी, हम लगातार स्थिति पर नज़र और नियंत्रण बनाया हुआ है. बफर स्टॉक के जरिये कीमतों को काबू में रखा जा रहा है.
दाल की क़ीमतों को स्थिर रखने की कोशिश जारी है
दाल और खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों पर पीयूष गोयल ने कहा कि जब जब दालों की कीमतें बढ़ती है तो राज्य केंद्र से दाल ख़रीद सकती है, फेयर प्राइस शॉप से भी उचित दामों पर दाल खरीदी जा सकती है. देश में चावल और दाल के दाम स्थिर रहेंगे. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले वाली वस्तुओं के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे. कैबिनेट लगातार एमएसपी बढ़ा रही है, एमएसपी को लेकर सरकार गंभीर है और इसको सुनिश्चित कर रही है.
दिल्ली में जल्द लागू होगी एक देश एक राशन कार्ड योजना
32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक देश एक राशन कार्ड योजना से जुड़ चुके हैं. 69 करोड़ लाभार्थी इस योजना से जुड़ चुके हैं. आसाम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली जैसे कुछ राज्य है जहां जल्द ही ये योजना लागू हो जाएगी. बायोमेट्रिक सुविधा के जरिए फर्ज़ी राशनकार्ड और राशनकार्ड धारकों की पहचान कर उन्हें सिस्टम से बाहर करने में सफलता मिली है.
रेलवे में जल्द लागू होगा यूनिफ़ार्म क्वालिटी स्टैंडर्ड का नियम
पीयूष गोयल ने बताया कि रेलवे ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्डज़ के साथ मिल कर काम कर रहा है और जल्द ही रेलवे देश की पहली और सबसे बड़ी ऐसी संस्था होगी जो यूनिफ़ार्म क्वालिटी स्टैंडर्ड को लागू करेगी.
करोना से लड़ाई अभी बाक़ी है
उपभोक्ता मामलों के मंत्री के तौर पर पीयूष गोयल ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, कोविड को लेकर सावधानी बरतनी ज़रूरी है. मास्क पहनने में कोताही ना बरतें. कुछ राज्यों में, केरल - महाराष्ट्र, में समस्या फिर से दिखाई दे रही है. मिलकर इस कोविड से लड़ाई लड़नी है.
इसे भी पढ़ेंः
रोमानिया की ब्यूटी क्वीन का 'बहुत खूबसूरत' होना बना जी का जंजाल, नौकरी से हटाने की बताई वजह
मालद्वीप के अलावा इन पांच देशों ने वैक्सीन लगवा चुके पर्यटकों के लिए खोले दरवाजे