(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'पहले गृह मंत्री भी डरते थे, अब विपक्ष के नेता खेलते हैं कश्मीर में बर्फ', सुशील शिंदे के बयान पर बोले पीयूष गोयल
Piyush Goyal On Sushil kumar Shinde Statement: पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि जब मैं गृह मंत्री था तो मुझे कश्मीर जाने की सलाह दी जाती थी. जब मैंने ऐसा किया तो मुझे डर लग रहा था.
Piyush Goyal On Sushil kumar Shinde Statement: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का एक बयान खूब सुर्खियों में है. इसमें वो कहते दिख रहे हैं कि जब मैं गृह मंत्री था तो मुझे कश्मीर जाने की सलाह दी जाती थी, लेकिन मुझे डर लग रहा था. सुशील कुमार शिंदे के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है.
इस बीच केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने 'एक्स' पर लिखा कांग्रेस के राज में, देश के गृह मंत्री भी कश्मीर जाने से डरते थे. लेकिन अब, पीएम मोदी के नेतृत्व में, राष्ट्र की सुरक्षा इतनी मजबूत है कि 'विपक्ष के नेता' भी कश्मीर में, बिना किसी भय के, बर्फ से खेलते हैं.
जानें पूर्व गृहमंत्री सुशील शिंदे ने क्या कहा था?
कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार (9 सितंबर) को अपने संस्मरण 'राजनीति के पांच दशक' के लोकार्पण के मौके पर कहा, "गृह मंत्री बनने से पहले मैं उनसे (शिक्षाविद् विजय धर से) मिलने गया था. मैं उनसे सलाह मांगता था. उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं इधर-उधर न घूमूं, बल्कि लाल चौक (श्रीनगर में) जाऊं, लोगों से मिलूं और डल झील घूमूं. उस सलाह से मुझे पब्लिसिटी मिली और लोगों को लगा कि यहां एक गृह मंत्री है जो बिना किसी डर के वहां जाता है, लेकिन मेरी फ@# (आपत्तिजनक) थी वो किसको बताऊं?
शिंदे ने कहा कि मगर, मैं किसे बताऊं कि मैं डर गया था?. मैंने आपको यह सिर्फ़ हंसाने के लिए कहा था, लेकिन एक पूर्व पुलिसकर्मी इस तरह नहीं बोल सकता.
कांग्रेस के राज में, देश के गृह मंत्री भी कश्मीर जाने से डरते थे।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 10, 2024
लेकिन अब, PM @NarendraModi जी के नेतृत्व में, राष्ट्र की सुरक्षा इतनी मजबूत है कि 'विपक्ष के नेता' भी कश्मीर में, बिना किसी भय के, बर्फ से खेलते हैं। https://t.co/LEjQcCGMSt
किताब विमोचन के दौरान सुशील कुमार शिंदे ने दिया बयान
दरअसल, कांग्रेस सुशील शिंदे ने ये बातें अपने ऊपर लिखी एक किताब के विमोचन के मौके पर कहीं. वहीं, इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जैसे लोग मौजूद थे. हालांकि, ये किताब राशिद किदवई ने लिखी है.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Attack BJP: हरियाण-जम्मू कश्मीर में कौन जीत रहा चुनाव, अमेरिका से ही राहुल गांधी ने कर दी भविष्यवाणी