PM Modi In Kanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कानपुर मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पीएम मोदी ने कानपुर के व्यापारी पीयूष जैन के घर से छापेमारी के दौरान सैकड़ों करोड़ रुपये मिलने को लेकर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने खास तौर पर बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को निशाने पर लिया.
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कानपुर में इत्र कारोबारी के घर छापे की चर्चा करते हुए कहा, "मैं सोच रहा था बीते दिनों जो बक्से भर-भर के नोट मिले हैं, उसके बाद भी ये लोग यही कहेंगे कि ये भी हमने ही किया है. साथियों आप कानपुर वाले तो बिजनेस को, व्यापार-कारोबार को अच्छे से समझते हैं."
इस दौरान पीएम ने कहा कि जिन दलों की आर्थिक नीति ही भ्रष्टाचार हो वह यूपी का विकास नहीं कर सकते हैं. मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत करने के बाद कानपुर नगर के रेलवे ग्राउंड, निराला नगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "जिन दलों की आर्थिक नीति ही भ्रष्टाचार हो, जिनकी नीति ही बाहुबलियों का आदर सत्कार हो, वह उप्र का विकास नहीं कर सकते."
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा, "2017 से पहले भ्रष्टाचार का जो इत्र उन्होंने पूरे यूपी में छिड़क रखा था, वह फिर सबके सामने आ गया है, लेकिन अब वो मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं. क्रेडिट लेने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं." उन्होंने कहा, ' नोटों का पहाड़ जो पूरे देश ने देखा वही उनकी उपलब्धि है, यही उनकी सच्चाई है, यूपी के लोग सब देख रहे हैं, सब समझ रहे हैं."
अमित शाह का हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी छापेमारी के मुद्दे पर अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने हरदोई की एक रैली में कहा, "कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने छापा मारा तो भाई अखिलेश के पेट के अंदर मरोड़ होने लगा, कहने लगे कि राजनीतिक द्वेष के कारण छापा मारा गया है और आज उन्हें जवाब सूझ नहीं रहा है कि समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से छापे (कन्नौज और कानपुर में इत्र व्यापारी के यहां छापा) में ढाई सौ करोड़ रुपये मिला है.’’
अमित शाह ने सवाल किया, ‘‘किसी ने ढाई सौ करोड़ रुपये देखा है क्या?’’ शाह ने कहा, ‘‘ यह यूपी के की जनता से लूटा हुआ ढाई सौ करोड़ इत्र वाले के घर से निकला है. अखिलेश जी, आप हमें डराने का प्रयास मत करो, मोदी जी ने सत्ता में आने से पहले ही कहा था कि बीजेपी इस देश के अंदर से भ्रष्टाचार को नेस्तनाबूद करेगी, काला धन को समाप्त कर देगी.’’
194 करोड़ रुपये नकद ज़ब्त
गौरतलब है कि आयकर और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा गत दिनों की गई छापेमारी में कानपुर में इत्र व्यापारी (पीयूष जैन) के घर से लगभग 194 करोड़ रुपये नकद, 25 किलो सोना और 250 किलो चांदी उसके घर और कारखाने से बरामद किया गया था.
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
उन्नाव में एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि व्यापारी के सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) से कई बीजेपी नेताओं के नाम सामने आएंगे जो उनके संपर्क में थे. उन्होंने कहा 'गलती से बीजेपी ने अपने ही कारोबारी पर छापा मारा. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी इत्र (इत्र) सपा एमएलसी पुष्पराज जैन द्वारा लॉन्च किया गया था न कि पीयूष जैन ने लांच किया था.