PK on Congress: प्रशांत किशोर बोले- सिर्फ दलों को इकट्ठा कर लेने से BJP से नहीं जीत पाएगी कांग्रेस
PK on Congress: प्रशांत ने कहा कि पार्टी के रूप में कांग्रेस का ग्राफ काफी गिरा है. सबसे पहले तो कांग्रेस को अपने फैसले लेने के तरीके को बदलने की जरूरत है.
![PK on Congress: प्रशांत किशोर बोले- सिर्फ दलों को इकट्ठा कर लेने से BJP से नहीं जीत पाएगी कांग्रेस PK on Congress: Prashant Kishor said - Congress will not be able to win over BJP just by gathering parties PK on Congress: प्रशांत किशोर बोले- सिर्फ दलों को इकट्ठा कर लेने से BJP से नहीं जीत पाएगी कांग्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/11/f9b4ac42de77572be990d396b6457a48_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PK on Congress: हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को सलाह दी है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस को जीतने के लिए पार्टी में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है". इसके साथ ही उन्होंने साल 2024 में बीजेपी (BJP) को हराने का फॉर्मूला भी साझा किया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस (Congress) ने पार्टी के रूप में जिस तरह से खुद को स्ट्रक्चर किया है, चुनावों के दौरान जिस तरह वो जनता तक पहुंचती है और लोगों से जुड़ती है उसमें बुनियादी गड़बड़ी है."
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा की पार्टी का अध्यक्ष कौन होना चाहिए लेकिन सिर्फ दलों को इकट्ठा कर लेने से वो बीजेपी से जीत नहीं सकते. उन्होंने कहा कि पार्टी को समझना होगा की पूरे विपक्ष का मतलब कांग्रेस नहीं है. हमारे देश में कई अन्य पार्टियां हैं. कांग्रेस को मिलकर तय करना चाहिए की पार्टी का अध्यक्ष किसे बनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Golden Temple News: स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के आरोप में युवक की हत्या, राजनीतिक दलों ने जताई साजिश की आशंका
गिर रहा है कांग्रेस का ग्रांफ
प्रशांत ने कहा कि पार्टी के रूप में कांग्रेस का ग्राफ काफी गिरा है. सबसे पहले तो कांग्रेस को अपने फैसले लेने के तरीके को बदलने की जरूरत है. फैसले के मुद्दे के अलावा, पार्टी को तेजी से निर्णय लेने, स्थानीय नेताओं को सशक्त बनाने पर भी काम करना होगा. इसके अलावा कांग्रेस को डिसीजन लेने के सभी अधिकारों को केंद्रीकृत नहीं करना चाहिए. अन्य नेताओं को भी निर्णय लेने का पावर मिलना चाहिए. प्रशांत ने कहा कि कांग्रेस को आगे जीतने के लिए खुद में बहुत बदलाव लाने की जरूरत है. इसके लिए आपको प्रशांत किशोर या किसी और की सलाह की जरूरत नहीं है. आप जिसे भी चुनें वो फुलटाइम प्रेसिडेंट होना चाहिए.
ये भी पढें: Omicron in India: देश में बढ़ी ओमिक्रोन की आफत, अबतक 145 केस दर्ज, जानिए राज्यों की स्थिति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)