सचिन पायलट को बीजेपी नेता बताने वाले बयान पर पीएल पुनिया की सफाई, कहा- सिंधिया की जगह गलती से लिया नाम
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा था कि सचिन पायलट अब भारतीय जनता पार्टी में हैं. इसी पर उन्होंने सफाई दी है.
![सचिन पायलट को बीजेपी नेता बताने वाले बयान पर पीएल पुनिया की सफाई, कहा- सिंधिया की जगह गलती से लिया नाम PL Punia clarified on the statement that Sachin Pilot was named BJP leader, said- name taken by mistake in place of Scindia सचिन पायलट को बीजेपी नेता बताने वाले बयान पर पीएल पुनिया की सफाई, कहा- सिंधिया की जगह गलती से लिया नाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/13092641/PL-PUNIA-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर दिए गए बयान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सफाई दी है. पुनिया ने कहा कि वो ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिक्र कर रहे थे और गलती से सचिन पायलट का नाम ले लिया. बता दें कि पीएल पुनिया ने पायलट को बीजेपी का नेता बता दिया था.
पीएल पुनिया ने ट्विटर पर लिखा, ''वीडियो में यह स्पष्ट है कि सिंधिया जी के बारे में सवाल पूछा गया था और मेरा जवाब सिंधिया के बारे में था. लेकिन जुबान फिसलने से मैंने सिंधिया के बजाय सचिन पायलट का नाम ले लिया. गलती पर खेद है.''
It is clear in the video that question was asked about Scindia ji and my reply was about Sh Scindia and by slip of tongue I took Sachin Pilots’ name instead of Scindia. Mistake is regretted https://t.co/hYws6XefKX
— P L Punia (@plpunia) July 13, 2020
थोड़ी देर पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा था कि ''सचिन पायलट अब भारतीय जनता पार्टी में हैं. और बीजेपी का कांग्रेस पार्टी के प्रति क्या रवैया रहता है ये सभी को पता है. हमें बीजेपी से प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है. कांग्रेस पार्टी में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है.''
बता दें कि राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच थोड़ी देर में जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. कांग्रेस विधायकों का सीएम आवास पर पहुंचना शुरू भी हो गया है. इसके लिए कांग्रेस ने व्हिप जारी की थी. माना जा रहा है कि जो विधायक इस बैठक में नहीं पहुंचेंगे उन्हें पार्टी से निकाला जा सकता है. अभी तक कि जानकारी के मुताबिक राजस्थान के डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान: सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम में आर-पार की लड़ाई, आज BJP का दामन थाम सकते हैं सचिन पायलट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)