Moscow-Goa Chartered Flight Emergency Landing: मॉस्को से गोवा जा रही ‘अजूर एयर’ की फ्लाइट को आपात स्थिति में गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा. क्लियरेंस मिलने के बाद यह विमान मंगलवार (10 जनवरी) दोपहर गोवा पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद उसे सोमवार (9 जनवरी) रात गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया था. इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और स्थानीय पुलिस के दलों ने विमान की तलाशी ली, जिसमें कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ.
सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे पर 15 घंटे तक रुकने के बाद विमान ने गुरुवार (10 जनवरी) दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर जामनगर हवाई अड्डे से उड़ान भरी. हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान दोपहर दो बजकर 39 मिनट पर गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरा.
236 यात्री थे विमान में
अधिकारियों ने बताया कि विमान में 236 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे. विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद सोमवार रात नौ बजकर 49 मिनट पर आपात स्थिति में उसे जामनगर हवाई अड्डे पर उतारा गया. सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिन्होंने हवाई अड्डे के ‘लाउंज’ में रात गुजारी.
बम निरोधक टीम ने ली विमान की तलाशी
जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अहमदाबाद और दिल्ली के एनएसजी के दलों ने यात्रियों के सामान समेत विमान की तलाशी ली, जो मंगलवार सुबह पूरी हुई. विमान में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है. डेलू ने बताया कि स्थानीय पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने सोमवार रात विमान की तलाशी शुरू की. बाद में आधी रात को अहमदाबाद से एक एनएसजी दल पहुंचा और दिल्ली से एनएसजी का एक और दल तड़के करीब तीन बजे हवाई अड्डे पर पहुंचा.
जामनगर के कलेक्टर सौरभ पारधी ने कहा, ‘‘जामनगर वायुसेना अड्डे ने हमें बम की धमकी के बारे में सूचित किया था. शायद यह धमकी गोवा एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को मिली थी. तलाशी पूरी कर ली गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.’’