ग्वालियर में रेमडेसिविर इंजेक्शन ला रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलेट समेत तीन को आई चोट
मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट पर रेमडेसिविर इंजेक्शन ला रहा राज्य सरकार का हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार का विमान लैडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण रनवे पर फिसल गया. वहीं हादसे में दो पायलेट समेत तीन लोगों को चोटों आई हैं. यह हादसा गुरुवार रात नौ बजे के करीब हुआ.
भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए लाया जा रहा रेमडेसिविर इंजेक्शन से भरा राज्य सरकार का हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा हवाई जहाज लैंडिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हुआ. फिलहाल हादसे में तीन लोग जख्मी हुए हैं. इस बात की जानकारी ग्वालियर की एएसपी हितिका वसल ने दी है.
दरअसल रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप ला रहा मध्य प्रदेश सरकार का विमान लैडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण रनवे पर फिसल गया. यह विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुआ. वहीं हादसे में दो पायलेट समेत तीन लोगों को चोटों आई हैं. यह हादसा गुरुवार रात नौ बजे के करीब हुआ.
MP govt plane carrying a stock of Remdesivir crash-landed at Gwalior airport during landing, the plane skidded off the runway a little: ASP of Gwalior Hitika Vasal
— ANI (@ANI) May 6, 2021
Three people including 2 pilots suffered injuries, the incident took place at around 8:50 pm: Vasal said. pic.twitter.com/VOo4cjHUXj
इससे पहले गुरुवार की ही रात नागपुर से हैदरबाद के लिए उड़ान भरते वक्त एक चार्टर प्लेन का अगला पहिया रन वे पर अलग हो गया. इसके बाद उस एयर एंबुलेंस की मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (CSMIA) पर आपात लैंडिंग कराई गई. एयर एंबुलेंस जेटसर्व एविएशन की तरफ से ऑपरेट किए जा रहे सी-90 एयरक्राफ्ट VT-JIL का अगला पहिया नागपुर के रनवे 32 पर उड़न भरते समय विमान से अलग हो गया.
इस मेडिकल फ्लाइट में 2 क्रू मेंबर, एक डॉक्टर और एक मरीज समेत पांच लोग सवार थे. मुंबई एयरपोर्ट पर इस नॉन शेड्यूल फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग के तहत उतारा गया. सभी लोगों को मुंबई में आपात लैंडिंग के बाद सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया.
इसे भी पढ़ेंः
तथागत रॉय ने कहा- बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे दिल्ली बुलाया, चुनाव परिणाम के बाद इन नेताओं पर उठाए थे सवाल