By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 22 Jun 2018 06:31 AM (IST)
मुंबई: महाराष्ट्र में आज पॉलिथीन इस्तेमाल का आखिरी दिन है. कल से पूरे महाराष्ट्र में पॉलिथीन पर बैन लग जाएगा. पॉलिथीन पर बैन लगने से मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र पर इसका बड़ा असर पड़ेगा. कल के बाद अगर कोई दुकानदार या आम नागरिक पॉलिथीन इस्तेमाल करता पकड़ा गया तो उसपर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. जबकि दूसरी बार में दस और तीसरी बार पकड़े जाने पर 25 हजार का जुर्माना लगेगा. साथ ही तीन महीने की जेल भी हो सकती है.
बीएमसी ने नियुक्त किए 250 इंस्पेक्टर
बता दें कि बारिश के दिनों में मुंबई में जलभराव की समस्या आम बात है. प्लास्टिक की वजह से नाले-सीवर जाम हो जाते हैं, जिससे बारिश का पानी निकल नहीं पाता है. मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने मुंबई में प्लास्टिक इस्तेमाल करने वालों को पकड़ने के लिए करीब ढ़ाई सौ इंस्पेक्टर भी नियुक्त किए हैं. देश में पहली बार आम आदमी पर प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर इतना सख्त बैन लगाया जा रहा है.
कल प्रदर्शनी लगाएगी बीएमसी
आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए कल बीएमसी एक प्रदर्शनी भी लगाने जा रही है. इस प्रदर्शनी में बताया जाएगा कि प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर और क्या-क्या इस्तेमाल किया जा सकता है.
व्यापारियों ने किया विरोध, कई ने किया स्वागत
बैन की खबर आते ही प्लास्टिक उत्पादक और आम रिटेल व्यापारी इस बैन का विरोध कर रहे हैं. इन लोगों का मानना है कि इससे उन्हें कारोबार में काफी असुविधा होगी और बैन जल्दबाजी में लागू किया जा रहा है. वहीं ज्यादातर लोग इस बैन का स्वागत कर रहे हैं. इस बैन के बाद कागज की फैक्ट्री पर काम का बोझ बढ़ गया है. अचानक कागज के थैले की मांग में जबरदस्त उछाल आने से डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है.
कैसी प्लास्टिक पर लगेगा बैन?
हालांकि कुछ क्षेत्रों में प्लास्टिक के इस्तेमाल की छूट भी दी गई है. जैसे दवाओं की पैकिंग, कचरा इकट्ठा करने वाला बैग और ब्रांडेड सामान वगैरह.
कहां-कहां होगी प्लास्टिक बंदी, किसपर होगी कारवाई?
LMV लाइसेंस धारक चला सकते हैं 7500Kg तक के कमर्शियल वाहन? SC का फैसला कल
साल 2035 तक भारत के पास होगा खुद का स्पेस स्टेशन, भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन होगा उसका नाम; जितेंद्र सिंह
यूपी मदरसा बोर्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, अब क्या बोले मौलाना महमूद मदनी
‘उड़ा देंगे अदालत को’... मालेगांव ब्लास्ट केस में हो रही सुनवाई, अचानक आया धमकी भरा कॉल
Sharda Sinha Death: 'ऐसा नुकसान, जो...', नहीं रहीं तो बिहार कोकिला शारदा सिन्हा तो बोले PM मोदी, UP-दिल्ली CM से लेकर इन नेताओं ने किया याद
महाराष्ट्र में कौन सा इलाका किसका गढ़, क्या है मुंबई का सियासी समीकरण? एक क्लिक में जानें सबकुछ
अश्विन का 'लोमड़ी' सा दिमाग, एक हरकत से करवाया था 2 गेंदबाजों का करियर बर्बाद! लिस्ट में पाक प्लेयर भी शामिल
दाम बढ़ाने की तैयारी में FMCG कंपनियां-कॉफी, कोको साबुन, तेल, शैंपू जैसे सामान होंगे महंगे
किसानों को महंगाई के बीच प्याज के स्टोरेज खोलने के लिया दिया जा रहा प्रोत्साहन, सरकार दे रही सब्सिडी