मुंबई: महाराष्ट्र में आज पॉलिथीन इस्तेमाल का आखिरी दिन है. कल से पूरे महाराष्ट्र में पॉलिथीन पर बैन लग जाएगा. पॉलिथीन पर बैन लगने से मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र पर इसका बड़ा असर पड़ेगा. कल के बाद अगर कोई दुकानदार या आम नागरिक पॉलिथीन इस्तेमाल करता पकड़ा गया तो उसपर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. जबकि दूसरी बार में दस और तीसरी बार पकड़े जाने पर 25 हजार का जुर्माना लगेगा. साथ ही तीन महीने की जेल भी हो सकती है.
बीएमसी ने नियुक्त किए 250 इंस्पेक्टर
बता दें कि बारिश के दिनों में मुंबई में जलभराव की समस्या आम बात है. प्लास्टिक की वजह से नाले-सीवर जाम हो जाते हैं, जिससे बारिश का पानी निकल नहीं पाता है. मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने मुंबई में प्लास्टिक इस्तेमाल करने वालों को पकड़ने के लिए करीब ढ़ाई सौ इंस्पेक्टर भी नियुक्त किए हैं. देश में पहली बार आम आदमी पर प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर इतना सख्त बैन लगाया जा रहा है.
कल प्रदर्शनी लगाएगी बीएमसी
आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए कल बीएमसी एक प्रदर्शनी भी लगाने जा रही है. इस प्रदर्शनी में बताया जाएगा कि प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर और क्या-क्या इस्तेमाल किया जा सकता है.
व्यापारियों ने किया विरोध, कई ने किया स्वागत
बैन की खबर आते ही प्लास्टिक उत्पादक और आम रिटेल व्यापारी इस बैन का विरोध कर रहे हैं. इन लोगों का मानना है कि इससे उन्हें कारोबार में काफी असुविधा होगी और बैन जल्दबाजी में लागू किया जा रहा है. वहीं ज्यादातर लोग इस बैन का स्वागत कर रहे हैं. इस बैन के बाद कागज की फैक्ट्री पर काम का बोझ बढ़ गया है. अचानक कागज के थैले की मांग में जबरदस्त उछाल आने से डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है.
कैसी प्लास्टिक पर लगेगा बैन?
- हर तरह की प्लास्टिक थैली
- चाय के कप
- शरबत के ग्लास
- थर्माकोल प्लेट और ग्लास
- सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाला थर्माकोल
- होटल के पार्सल में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक डिब्बे, चम्मच, थैलियां
हालांकि कुछ क्षेत्रों में प्लास्टिक के इस्तेमाल की छूट भी दी गई है. जैसे दवाओं की पैकिंग, कचरा इकट्ठा करने वाला बैग और ब्रांडेड सामान वगैरह.
कहां-कहां होगी प्लास्टिक बंदी, किसपर होगी कारवाई?
- सार्वजनिक ठिकानों पर
- समुद्र किनारों पर
- बस, रेल्वे स्थानक
- वन, संरक्षित वन
- इको सेन्सेटिव्ह क्षेत्र
- शासकिय, अशासकिय संस्था
- शिक्षण संस्था
- औद्योगिक संस्था
- सिनेमा थिएटर्स, नाट्यगृह
- मॉल्स
- सब्जी बाजार, मंडी
- दूकानदार
- केटरर्स
- हॉकर्स
- होलसेल, रिटेलर