Plastic Ban in Sikkim: सिक्किम सरकार का बड़ा फैसला, साल 2022 से प्लास्टिक की बोतलों पर लगाएगी बैन
Sikkim Tourism Board: सिक्किम के पर्यटन बोर्ड ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.
Sikkim Tourism Board: पर्यावरण को बचाने के लिए सिक्किम के पर्यटन बोर्ड ने नए साल 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक इसमें पैकेज्ड मिनरल वाटर भी शामिल है.
हिमालयी राज्य जो प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है, जो ताजा और अच्छी गुणवत्ता वाला पेयजल उपलब्ध कराता है उसने क्षेत्र में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के राज्य सरकार के अभियान में शामिल होने के लिए इस परिवर्तन को करने का फैसला किया है.
पूरे राज्य में लागू होगा प्रतिबंध
प्रतिबंध पूरे राज्य में लागू किया जाएगा. मार्कस पी राय, संयुक्त सचिव, पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग के सदस्य ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, एयरलाइंस और अन्य परिवहन सेवा प्रदाताओं को प्लास्टिक की पानी की बोतलों के उपयोग से बचने के लिए कहा गया है.
उन्होंने आगे कहा कि, राज्य प्लास्टिक के विकल्प देने की कोशिश करेगा जो पर्यावरण के अनुकूल और जैविक हो. मार्कस पी राय ने आगे कहा कि "हम ग्रामीणों को बांस और अन्य बायोडिग्रेडेबल सामग्री से बोतलों का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं." सिर्फ एयरलाइंस ही नहीं हमने होम स्टे को भी प्रतिबंध का सख्ती से पालन करने को कहा है.
बता दें, सिक्किम में राज्य में 915 पंजीकृत होम स्टे हैं. बातचीत में आगे, राय ने कहा कि वे होम स्टे को प्रोत्साहित कर रहे हैं क्योंकि वे एक प्रामाणिक गांव का अनुभव देते हैं. उन्होंने कहा, हम उन्हें अतिथि सुविधाओं के नाम पर सुविधाओं के साथ ओवरबोर्ड नहीं जाने के लिए कहते हैं जो अंतः प्रामाणिक गांव के अनुभवों को कमजोर कर देगा"
हिमालयी राज्य में पैकेज्ड मिनरल वाटर पर प्रतिबंध
अक्टूबर में सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने भी घोषणा की थी कि हिमालयी राज्य में 1 जनवरी, 2022 से पैकेज्ड मिनरल वाटर पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. सीएम ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के पास उपलब्ध मिनरल वाटर की बोतलों के मौजूदा स्टॉक को खत्म करने के लिए तीन महीने का बफर टाइम दिया.
यह भी पढ़ें.