Adhir Ranjan To Kapil Sibbal: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या करने के मामले में बंगाल सहित देश के कोने-कोने में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं. ममता सरकार पर विपक्ष आवाज उठा रहा है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सुप्रीम कोर्ट में ममता बनर्जी सरकार के वकील कपिल सिब्बल को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वह इससे खुद को अलग कर लें. वह एक बड़े वकील हैं. पश्चिम बंगाल में आम जनता के गुस्से को देखते हुए कपिल सिब्बल को इस केस से अपना नाम हटा लेना चाहिए. अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि वह एक मशहूर वकील हैं और देश के कानून जगत में वह एक बड़ा नाम है. मैं बंगाल के लोगों के सेंटीमेंट और उन लोगों के गुस्से को देखते हुए ऐसा कह रहा हूं. अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि अपराधियों की तारीफ न करें तो बेहतर होगा, क्योंकि आप लोकसभा में भी रह चुके हैं और अब तो राज्यसभा के भी सदस्य हैं.
पीड़ित परिवार से कही थी ये बात
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोलकाता में हुई घटना के बाद लोगों का क्रोध ज्वालामुखी की तरह निकल रहा है, जिसे देखते हुए कपिल सिब्बल को सोचने की जरूरत है. ममता बनर्जी ने डॉक्टर की मौत के बाद उनके परिवार से मिलकर उन्हें लुभाने की कोशिश की और कहा कि आपको 10 लाख मिल जाएंगे चुप हो जाइए. उन्होंने कहा कि आपको भी कम पैसा नहीं देंगे. ममता बनर्जी के पास जनता के टैक्स का बहुत सारा पैसा है.
'खुद को केस से वापस ले लेना चाहिए'
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि सिब्बल साहब सोशल मीडिया पर जो भी देखने को मिल रहा है, उसे देखकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है. लोग आपके खिलाफ बुरा लिख रहे हैं और यह मुझे चुभ रहा है. कभी आप हमारी पार्टी के नेता थे मंत्री थे. आप कोई छोटे-मोटे मंत्री नहीं थे इन सब चीजों को ध्यान में रखकर खुद को केस से वापस ले लेना चाहिए. यह मेरी रिक्वेस्ट है.
यह भी पढ़ें- क्या मिल गया दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड? बोत्सवाना की इस खदान में मिला 2492 कैरेट का हीरा