नई दिल्ली: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि नोटबंदी के इस दौर में डिजिटल पेमेंट को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. उन्होंने कहा कि डिजिटल पेमेंट से कालेधन पर रोक लगेगी.








मोदी ने नोटबंदी पर कहा कि अभी कुछ परेशानियां हैं लेकन भविष्य में जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की जनता को जल्द ही कालेधन और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी.

मोदी ने कहा कि दल से बड़ा देश है. अपने इस बयान के साथ कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "सत्ताधारी बीजेपी और एनडीए के लिए दल से बड़ा देश है, लेकिन कांग्रेस सत्ता में थी तो उसके लिए ये उलटा था. कांग्रेस के लिए दल देश से बड़ा था."

केजरीवाल पर हमला

पीएम मोदी ने बैठक के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि आज लोग सेना के पराक्रम के सबूत मांग रहे हैं.  मोदी ने कहा कि पहले सत्ता पक्ष घोटाले करता था लेकिन आज सत्ता पक्ष काले धन को लेकर काम कर रहा है.