PM Modi Shares Letter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (12 अप्रैल) को दिल्ली में मशहूर स्वतंत्रा सेनानी और भारत के आखिरी गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के पड़पोते सीआर केसवन से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक चिट्ठी शेयर की जो बीजेपी नेता की रसोइया एन सुब्बुलक्ष्मी की थी. ये बेहद ही मार्मिक चिट्ठी है जिसमें पीएम आवास योजना के लाभार्थी के तौर पर जिक्र किया गया है.


इसको लेकर पीएम मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कई ट्वीट्स किए हैं. इसमें उन्होंने घर की तस्वीरों के साथ-साथ वो चिट्ठी भी शेयर की है जो उन्हें मिली. इसको लेकर उन्होंने कहा है कि तमिलनाडु के मदुरै की रहने वाली सुब्बुलक्ष्मी ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत एक घर बनाया है जो उनके जीवन में सम्मान और प्रतिष्ठा लेकर आया है.  कांग्रेस में रह चुके केसवन बीते शनिवार को ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. 


क्या है पूरा मामला?


ट्विटर पर चिट्ठी शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज मैं सीआर केसवन से मिला, जिन्होंने एन सुब्बुलक्ष्मी जी का एक बहुत ही मार्मिक पत्र शेयर किया है. वो उनके घर में रसोइया का काम करती हैं. मदुरै की रहने वाली एन. सुब्बुलक्ष्मी जी को वित्तीय समस्याओं सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत घर के लिए सफलापूर्वक आवेदन किया.”






उन्होंने आगे कहा, “अपने पत्र में एन सुब्बुलक्ष्मी जी ने ये भी साझा किया कि कैसे ये घर उनके लिए सबसे पहले है और ये घर उनके जीवन में सम्मान और गरिमा लेकर आता है. उन्होंने अपने घर की तस्वीरें भी भेंजीं और इसके साथ ही उन्होंने आशीर्वाद भी दिया और आभार भी व्यक्त किया. ये ऐसे आशीर्वाद हैं जो महान शक्ति का स्रोत हैं.”


पीएम आवास योजना के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, “एन सुब्बुलक्ष्मी की तरह, अनगिनत लोग हैं जिनका जीवन पीएम आवास योजना की वजह से बदल गया है. एक घर ने उनके जीवन में गुणात्मक अंतर लाया है. ये योजना महिला शक्तिकरण की शुरुआत करने में भी सबसे आगे रही है.”


ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में प्रधानमंत्री के फैन की दीवानगी, 24 कैरेट सोने से बनवाई अमित शाह और PM मोदी की आकृति