नई दिल्ली: 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' के 5 साल पूरा होने पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपीली की कि जिन किसानों ने अभी तक अपनी फसल का बीमा नहीं करवाया है वो बीमा करवा लें. उन्होंने कहा कि अभी तक इस योजना से 25 करोड़ से ज्यादा किसान जुड़ चुके हैं. 5 करोड़ नए किसान हर साल जुड़ रहे हैं. 2014-2019 के बीच 1600 करोड़ रुपये किसानों के प्रीमियम के रूप में जमा हुआ और उनके नुकसान की भरपाई 86 हजार करोड़ रुपये देकर की गई.


नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कोविड के दौरान कृषि क्षेत्र ने अपनी प्रासंगिकता को सिद्ध किया. आज हमारी चिंता उत्पादन की नहीं है लेकिन जितना उत्पादन हो रहा है उसका कैसे प्रबंधन करें यह चिंता का विषय है. खाद्यान के अतिरिक्त दूध उत्पादन, मत्स्य पालन, बागवानी सभी क्षेत्रों में विश्व में तुलना करेंगे तो हम या तो नबंर-1 पर होंगे या फिर नंबर-2 पर होंगे. वैश्विक मानकों के अनुसार हम उत्पादन कर सकें जिससे हमारे कृषि उत्पाद का निर्यात बढ़ सके.


प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस योजना के सभी लाभार्थियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, "प्राकृतिक आपदाओं से परिश्रमी किसानों को सुरक्षित करने की एक महत्वपूर्ण पहल, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आज 5 वर्ष पूरे हो गए। इस योजना ने कवरेज बढ़ाया है, जोखिम कम किया है और करोड़ों किसानों को लाभान्वित किया है। मैं योजना के सभी लाभार्थियों को बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने किसानों के लिए अधिक लाभ को कैसे सुनिश्चित किया है? दावों के निपटान में पारदर्शिता को किस प्रकार आगे बढ़ाया गया है? पीएम-एफबीवाई से संबंधित उपरोक्त और अन्य पहलुओं के उत्तर नमो ऐप के ‘योर वॉयस सेक्शन’ में नए संतोषजनक तरीके से दिये गये हैं."


केंद्रीय गृहमंत्री अमति शाह ने ‘पीएम फसल बीमा योजना’ के पांच साल पूरे होने पर कहा कि पांच साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने वाली एक दूरदर्शी योजना का शुभारंभ किया था. यह योजना किसानों को फसल कटने के बाद तक बीमा सुरक्षा देकर उनकी आय सुनिश्चित कर रही है. हमारे किसानों की खेती आसान हो, उन्हें उनकी उपज का सही दाम मिले और वह सशक्त हों, इसके लिए प्रधानमंत्री संकल्पित हैं. पीएम फसल बीमा योजना ने कोरोना महामारी के समय हुए लॉकडाउन में भी लगभग 70लाख किसानों को ₹8741.30 करोड़ का लाभ पहुंचाया.


Corona Vaccination: पीएम मोदी के हाथों 16 जनवरी को होगी टीकाकरण अभियान की शुरुआत, CO-WIN ऐप भी होगा लॉन्च