(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Kisan: 25 दिसंबर तक गुजरात के 51 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में पहुंचेंगे 2 हजार रुपये
पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार तीन किस्तों में देश के रजिस्टर्ड किसानों के खातों में 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है. पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है.
गुजरात के लगभग 51.34 लाख किसानों को 2 हजार रुपये का फायदा मिलने की उम्मीद है. दरअसल 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत नौ करोड़ काश्तकारों के बैंक खातों में डिजिटल रूप से पैसे जमा किए जाएंगे. राज्य के कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इससे कुल मिलाकर 1,020 करोड़ रुपये इन किसानों के खातों में जमा होंगे.
तीन समान किस्तों में दी जाती है सहायता राशि
बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत, देश भर के सभी पंजीकृत किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये प्रति वर्ष की आय सहायता प्रदान की जाती है. पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है. इस बार 25 दिसंबर को, प्रधानमंत्री दिसंबर और मार्च के बीच की तिमाही के लिए चालू वित्त वर्ष की अंतिम किस्त जमा करेंगे.
गौरतलब है कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी है. इस अवसर पर प्रधानममंत्री मोदी किसानों को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे.
ऐसे करें बैलेंस चेक
यदि आप पीएम किसान योजना के लाभार्थियों में से हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर पैसे ट्रांसफर होने पर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर Kisan Corner पर क्लिक करें, अब आपको स्टेटस पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा. अब यहां अपना अकाउंट नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके बाद Get Report पर क्लिक करें. यहां आपको अपने बैलेंस से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: देश में कोरोना के करीब 24 हजार नए केस, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3 लाख से नीचे
प्रयागराज: IFFCO प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, दो अफसरों की मौत, 20 से ज्यादा कर्मचारी बीमार