नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जरनल एच. आर. मैकमास्टर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की. मुलाक़ात के दौरान भारत के NSA अजीत डोभाल सहित विदेश मंत्रालय के आला अधिकारी रहे मौजूद.


इस बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई


इस बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई. दोनों देशों के बीच सूचनाएं आदान प्रदान करने के मामले पर विस्तार से चर्चा हुई और फिर सहमति भी बनी. सूत्रों के मुताबिक आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की घेराबंदी पर भी अनौपचारिक चर्चा हुई है.


यह भी पढ़ें : CM योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को दी चेतावनी, कहा- बात नहीं मानी तो एक्शन लूंगा


राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाक़ात की


पीएम से मुलाक़ात के पहले US एनएसए ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाक़ात की. दोनों के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद और सुरक्षा जैसे मुद्दे पर हुई बातचीत. अफगानिस्तान में आईएस और पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की मौजूदगी और उनके खिलाफ अमेरिकी सेना के ऑपरेशन पर भी चर्चा हुई.


पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद पर भी चर्चा हुई


दोनों NSA सहित पीएम की मौजूदगी में पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद पर भी चर्चा हुई. सूत्र अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाक़ात कर सकते हैं. इससे पहले अमेरिका के NSA ने पाक पीएम नवाज शरीफ और उनके विदेश मामलों के सलाहकार सरताज़ अज़ीज़ से कल मुलाक़ात की थी.


यह भी पढ़ें : तलाक़ पर बहस करने वालों से ओवैसी का सवाल, '4.3 करोड़ विधवा महिलाओं पर कब बोलेंगे?'