तेल अवीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी एतिहासिक इजरायल यात्रा में कल एक बच्चे से मिले. ग्यारह साल के इस बच्चे का नाम मोशे है. अब से 9 साल पहले 2008 के मुंबई आतंकी हमले में मोशे ने अपने माता पिता को खो दिया था. पीएम मोदी से मिलने पर मोशे ने कहा, ‘डियर मिस्टर मोदी आई लव यू एंड योर पीपल इन इंडिया’. इस दौरान पीएम मोदी ने मोशे को भारत आने का न्यौता भी दिया है.


मोदी का एलान, ‘इजरायल में बसे भारतीयों को मिलेगा OCI कार्ड, शुरू होगी दिल्ली-मुंबई-तेल अवीव विमान सेवा’


मोशे ने पीएम मोदी को तोहफे में तस्वीर दी


पीएम मोदी से मिलकर मोशे ने कहा,  ”डियर मिस्टर मोदी, मैं आपसे और भारत के लोगों से प्यार करता हूं. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप मुझे हमेशा प्यार करना और मेरे पैरेंट्स को याद रखना. मैं आपको तोहफा देना चाहता हूं जिससे आप मुझे हमेशा याद रखें.” इसके बाद बेबी मोशे ने प्रधानमंत्री मोदी को तोहफे में एक तस्वीर दी.’’


इजरायल: भारतीय समुदाय के बीच बोले पीएम मोदी- दिल के रिश्ते किसी कार्ड और कागज पर निर्भर नहीं


मोदी ने पूछा, ‘’तुम भारत आना चाहोगे?’’


इसके बाद पीएम मोदी ने मोशे को भारत आने का न्यौता देते हुए पूछा, ‘’तुम भारत आना चाहोगे? तुम और तुम्हारा परिवार कभी भी भारत आ सकता है. जहां चाहे, वहां जा सकता है.” प्रधानमंत्री के सवाल पर बेबी मोशे ने हामी भर दी. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मोशे से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे भारत बुलाया है. जब मैं भारत जाऊंगा तब तुम मेरे साथ मुंबई चलना.’’



सैंड्रा को इजराइल ने नियमों के खिलाफ जाकर दी नागरिकता


पीएम मोजी जब मोशे से मिले उस वक्त मोशे के साथ आया सैंड्रा भी थी, जिन्होंने आतंकी हमले में मोशे की जान बचाई थी. सैंड्रा भारतीय हैं लेकिन इजराइल ने उन्हें अपने नियमों के खिलाफ जाकर वहां की नागरिकता दी. अब सैंड्रा मोशे के साथ ही रहती हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने इजरायली सरकार की तारीफ की.


कौन है मोशे होल्ट्जबर्ग?


मोशे होल्ट्जबर्ग वही बच्चा है, जिसने 2008 के मुंबई के नरीमन हाउस पर आतंकी हमले में अपने माता-पिता रिविका और गवरियल को खो दिया था. आतंकियों ने मोशे के माता-पिता को मार दिया था. किसी तरह आया सैंड्रा ने मोशे को बचाया था. तब मोशे सिर्फ दो साल का था. अब 11 साल का हो चुका मोशे इजराइल में अपने दादा-दादी के घर में रहता है. मोशे फिर से मुंबई आना चाहता है.