PM Modi Meets His School Teacher: प्रधानमंत्री का गुजरात दौरा (PM Modi Gujarat Visit) हमेशा ही किसी न किसी चीज के चलते खास हो जाता है. इस बार उनके गुजरात दौरे (Prime Minister in Gujarat) की एक बेहद खास तस्वीर (Special Picture of Gujarat Visit) सामने आई है. इस तस्वीर में प्रधानमंत्री (PM Modi) अपने चाहने वालों के घेरे में नहीं है, बल्कि उस शख्स से मिल रहे हैं, जिन्होंने बचपन में उन्हें पढ़ाया था.


तस्वीर नवसारी (Navsari) की बताई जा रही है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने पूर्व स्कूली शिक्षक से मुलाकात की. उनके स्कूल टीचर का नाम जगदीश नाइक (Jagdish Naik) है. प्रधानमंत्री (PM Modi) इस तस्वीर में अपने टीचर को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम कर रहे हैं, वहीं उनके पूर्व स्कूल टीचर उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Afghanistan: तालिबान ने अफगान मॉडल को किया गिरफ्तार, 'इस्लाम का अपमान' करने का आरोप


इस अंदाज में दिखे नगदीश नाइक


किसी भी टीचर के लिए इससे ज्यादा खुशी का दिन क्या हो सकता है कि, उसका पढ़ाया हुआ कोई छात्र देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) के पद पर आसीन हो और उसका आशीर्वाद लेने उसके पास पहुंचे. गांधी टोपी पहने और सफेद कमीज पहने जगदीश नायक पीएम मोदी (Jagdish Naik With Prime Minister) से मुलाकात के दौरान भाव-विभोर नजर आ रहे हैं.


Prophet Muhammad Row: आखिर ऐसा क्या हुआ कि ईरान को NSA अजीत डोभाल के साथ हुई बातचीत के कुछ हिस्से को हटाना पड़ा