नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सिंतबर को 69वां जन्मदिन मनाएंगे. इस मौके पर वह सरदार सरोवर बांध का दौरा करेंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे. जन्म दिन के मौके पर पीएम मोदी अपनी मां हीरा बा से भी मिल सकते हैं. यूं तो पीएम मोदी अपनी मां से मिलने जाते रहते हैं. मां-बेटे का प्रेम जगजाहिर है. पीएम मोदी खुद बता चुके हैं कि कैसे उनकी मां ने उनका पालन पोसन किया था.


साल 2011


पीएम मोदी हर खास मौके पर मां से मिलना नहीं भूलते हैं. साल 2011 में जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो अपने 62वें जन्मदिन के मौके पर मां हीरा बा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. इस मौके पर मां ने उन्हें तुलसीदास कृत रामचरित मानस भेंट की थी. मां ने मोदी को शगुन के तौर पर 11 रूपये दिए थे.


साल 2012


गुजरात चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी मिठाई का डिब्बा लेकर अपनी मां हीरा बा से मिलने पहुंचे थे. घर पहुंचते ही उन्होंने पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. जीत के बाद नरेंद्र मोदी और हीरा बा ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया.


साल 2013


जब नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की चर्चा तेज हो गई थी तब इस दौरान मां हीरा बा ने उन्हें गीता का उपहार दिया था. 64वें जन्मदिन पर नरेंद्र मोदी का स्वागत मिठाइयों के साथ हुआ था.


साल 2014


बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के नाम पर लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल की तब पीएम मोदी शपथ लेने से पहले मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. इस दौरान मां ने मोदी को अपने हाथों से प्रसाद खिलाया था. पीएम मोदी की मां ने उन्हें शगुन के तौर पर 101 रूपये दिया था.


जन्मदिन पर आशीर्वाद लिया


पहली बार था जब मोदी पीएम बनने के बाद अपनी मां से मिलने पहुंचे थे. इस मौके पर मां हीरा बा ने मोदी को 5000 रुपये दिए थे.


साल 2015


साल 2015 में पीएम मोदी फेसबुक के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेडक्वार्टर पहुंचे थे. फेसबुक हेडक्वार्टर से लाइव चैट के दौरान ही मां-पिता का जिक्र करते-करते मोदी भावुक हो गए थे.


साल 2016


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन उनसे मिलने पहली बार साल 2016 में सात रेसकोर्ट यानी पीएम आवास पहुंची थीं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मां के साथ गुजारे क्षणों की तस्वीर ट्विटर के जरिए साझा की थी.


साल 2017


गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की छठी बार सरकार बनी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की थी.


साल 2018


साल 2018 में एक दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय कार्यक्रम में बदलाव कर अपनी मां से मुलाकात की थी. यहां पीएम मोदी परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने 15 मिनट तक परिवार के लोगों से बात की थी.


साल 2019


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी गुजरात के दौरे पर होते हैं, अपनी मां से मिलने जरूर जाते हैं. इस साल वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम के सिलसिले में गुजरात पहुंचे पीएम मोदी अपनी मां से मुलाकात की थी.


मार्च 2019 में महाशिवरात्रि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे थे इस दौरान भी पीएम मोदी समय निकालकर अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंचे थे.


2019 लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए अप्रैल में पीएम मोदी मां से मिलने पहुंचे थे. मां ने पीएम मोदी को शगुन के तौर पर 500 रूपये का नोट भी दिया था. मां ने मोदी के गले में एक काली माला भी पहनाई थी.