नई दिल्ली: तीन देशों की यात्रा करके आने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे. पीएम यहां अहमदाबाद, राजकोट, मोडासा और गांधीनगर में कार्यक्रम में शामिल होंगे. अहमदाबाद में वह साबरमती आश्रम से दौरे की शुरुआत करेंगे. इसके बाद राजकोट में एक बड़े रोड शो में शामिल होंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोडासा में वॉटर सप्लाई स्कीम से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री गांधीनगर में इंडियन टेक्सटाइल्स के सेमिनार का उद्घाटन भी करेंगे. इन कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली वापस आएंगे जहां जीएसटी को लेकर संसद भवन में होने वाले विशेष आयोजन में शिरकत करेंगे.

विदेश दौरे पर हर घंटे एक्शन में होते हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन के दौरे में तीन देशों की यात्रा पर थे. अपनी इस यात्रा में उन्होंने कई मीटिंग की.. दुनिया के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की. इस यात्रा में राष्ट्रपति ट्रंप से पहली मुलाकात और कई अहम समझौते भी शामिल रहे.

इस पूरी यात्रा के दौरान एक बात सबके लिए आश्चर्य की रही कि सिर्फ चार दिनों में तीन देशों का दौरा प्रधानमंत्री मोदी ने कैसे किया? प्रधानमंत्री कुल 95 घंटे के दौरे पर रहे. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान उन्होंने 33 घंटे तो अपने विमान में ही बिताया.

सूत्र बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी रात में ही यात्रा करना पसंद करते हैं जिससे दिन का समय अहम बैठकों और मुलाकातों को दिया जा सके. इसीलिए अपने इस दौरे में भी प्रधानमंत्री ने ना तो पुर्तगाल में रात बिताई और ना ही नीदरलैंड्स में. अपने इस 95 घंटे की विदेश यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी कुल 32 कार्यक्रमों में शामिल हुए. इनमें पुर्तगाल के आठ, अमेरिका के 17 और नीदरलैंड्स के सात कार्यक्रम शामिल हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रधानमंत्री पहले से तय कार्यक्रम के इतर भी मुलाकात करने से परहेज नहीं करते. जानकारी के मुताबिक वॉशिंगटन में कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की जो पहले से तय नहीं थी.

इसके अलावा अमेरिका और नीदरलैंड्स में भारतीय समुदाय को संबोधित करने से पहले भी प्रधानमंत्री ने कई लोगों से मुलाकात की. वॉशिंगटन में वे अमेरिकी युवकों के एक ग्रुप से भी मिले जिसमें 'स्पेलिंग बी' प्रतियोगिता में भाग ले चुके युवक भी शामिल थे.

हवाई यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री करते हैं मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयर इंडिया वन नाम के विशेष हवाई जहाज से यात्रा करते हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी फ्लाइट के दौरान भी कई अहम मीटिंग करते हैं.

इन बैठकों में प्रधानमंत्री की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ और वित्त सचिव के बैठक होती ही हैं. हवाई यात्रा के दौरान होने वाली प्रधानमंत्री की इन बैठकों में जिन जगहों पर प्रधानमंत्री दौरा कर चुके होते हैं और जहां अगला दौरा होना होता है उसे लेकर विस्तार से चर्चा होती है.

इसके अलावा भी कई अहम विषयों पर भी हवाई यात्रा के दौरान मीटिंग होतीं हैं जैसे, प्रधानमंत्री जब पुर्तगाल से वॉशिंगटन जा रहे थे उस दौरान सीईओ के साथ होने वाली बैठक की प्रधानमंत्री ने जानकारी ली.

सूत्रों के मुताबिक वॉशिंगटन जाने के दौरान फ्लाइट में ही प्रधानमंत्री मोदी ने 'नरेंद्र मोदी एप' पर भारतीय समुदाय के साथ वॉशिंगटन में होने वाले कार्यक्रम पर लोगों के कमेंट्स को रिव्यू भी किया. प्रधानमंत्री ने कुछ लोगों को खुद मेल लिखकर उनके कार्यक्रम के लिए सुझाव मांगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री रूटीन फाइलों को भी हवाई यात्रा के दौरान ही चेक करते हैं.

जिस होटल में ठहरते हैं वहां बनता है 'मिनी पीएमओ'
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी जिस होटल में ठहरते हैं वहां पीएमओ का एक कैंप ऑफिस बनाया जाता है. जिसे मिनी पीएमओ भी कह सकते हैं. इस कैंप में ऑफिस प्रिंट, इंटरनेट समेत सभी बुनियादी सुविधाएं होती हैं. इस ऑफिस के जरिए प्रधानमंत्री अपने सभी मंत्री साथियों के संपर्क में रहते हैं और सभी अहम मुद्दों पर चर्चा करते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका
2014 में अपनी यात्रा के दौरान तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रधानमंत्री मोदी को मार्टिन लूथर किंग के मेमोरियल पर ले गए थे. इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को व्हाइट हाउस का दौरा करवाया. इस दौरान वे राष्ट्रपति लिंकन के बेडरूम में भी ले गए.

प्रधानमंत्री मोदी को मशहूर गेटीबर्ग भाषण की कॉपी भी दिखाई गई और वो डेस्क भी जिस पर इसे लिखा गया था. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप को 1965 में राष्ट्रपति लिंकन की दुखद मृत्यु के सौ साल पूरे होने पर जारी डाक टिकट तोहफे में दिया.

चार दिन में तीन देशों की यात्रा के बाद अब गुजरात दौरा
प्रधानमंत्री कल सुबह करीब 6 बजकर तीस मिनट पर भारत पहुंचे. भारत पहुंचते ही प्रधानमंत्री की बैठकों का सिलसिला और एक बेहद व्यस्त शेड्यूल शुरू हो गया. सुबह में जीएसटी से जुड़ी रिव्यू मीटिंग और शाम में पीएम ने कैबिनेट की मीटिंग की भी अध्यक्षता की. इसके अलावा गुरुवार से शुरू हो रहे दो दिन के गुजरात दौरे की जानकारी भी ली.