Parliament Winter Session: भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में विशेष चर्चा के दौरान शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर संविधान को संघ का रूल बुक बनाने की आरोप लगाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 14 दिसंबर को लोकसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देंगे. पीएम मोदी से पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी लोकसभा में बोलेंगे.
लोकसभा में चर्चा के प्रमुख प्वाइंट्स
1. संविधान को बनाने के 75 साल पूरे होने के मौके पर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा की शुरुआत की. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "एक पार्टी ने संविधान को हाईजैक करने और हड़पने की कोशिश की. यह किसी एक पार्टी की देन नहीं है, बल्कि यह पूरे देश का है.
2. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं देख रहा हूं कि विपक्ष के कई नेता अपनी जेब में संविधान की प्रति लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने बचपन से ही यह सीखा है. उन्होंने अपने परिवार में पीढ़ियों से संविधान को जेब में रखा हुआ देखा है, लेकिन बीजेपी संविधान को अपने माथे पर रखती है." रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को अपने योगदान के रूप में पेश करने की कोशिश की है, जबकि कई नेताओं के योगदान को जानबूझकर नजरअंदाज किया है.
3. वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को लोकसभा में पहला भाषण दिया. बहस के दौरान उन्होंने बीजेपी पर संविधान को संघ का रूल बुक बनाने की आरोप लगाया. उन्होंने संभल हिंसा और उन्नार रेप केस का जिक्र करते हुए सत्तारूढ़ सरकार पर डर फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संविधान लोगों को उत्पीड़न का सामना करने और लड़ने का साहस देता है.
4. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जाति जनगणना कराने की मांग फिर से उठाई है. संभल हिंसा और पूजा स्थलों के अन्य सर्वेक्षणों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जो लोग मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूंढ रहे हैं, वे शांति नहीं चाहते. उन्होंने कहा, "देश के अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. न पर हमला किया जा रहा है, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है."
5. तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने न्यायिक अधिकारी की मौत का जिक्र किया, जिसके बाद संसद में हंगामा मच गया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें उचित संसदीय कार्रवाई की चेतावनी दी. दोनों पक्षों के हंगामे के स्पीकर ओम बिरला अध्यक्ष ने शाम करीब 5.23 बजे कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी. उन्होंने बीजेपी सरकार पिछले 10 सालों में लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाया.
6. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रश्नकाल के दौरान बोलते हुए कहा कि हिंदुओं पर हमलों की खबरों के बीच अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बांग्लादेश के हित में है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए पाकिस्तान को आतंकवादियों से मुक्त होना चाहिए.
7. राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को बिना किसी कामकाज के स्थगित कर दी गई. सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बीच अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जोरदार बहुस हुई. अब सदन कार्यवाही सोमवार को फिर से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें : क्या अल्लू अर्जुन के साथ पुलिस ने की थी बदतमीजी? उनके बेडरूम में घुसी थी या नहीं, अब प्रशासन ने दी सफाई