PM Modi Address Live: पीएम मोदी ने कहा- 100 करोड़ वैक्सीन डोज केवल एक आंकड़ा ही नहीं, ये इतिहास के नए अध्याय की रचना है
PM Narendra Modi Address LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. देश और दुनिया से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
पीएम मोदी ने कहा- भारत ने अपने नागरिकों को 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई है और वो भी बिना पैसा लिए. 100 करोड़ वैक्सीन डोज का एक प्रभाव ये भी होगा कि अब दुनिया भारत को कोरोना से ज्यादा सुरक्षित मानेगी. Experts और देश-विदेश की अनेक agencies भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बहुत सकारात्मक है. आज भारतीय कंपनियों में ना सिर्फ record investment आ रहा है बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बन रहे है. Start-ups में record investment के साथ ही record Start-ups, Unicorn बन रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा- कोरोना महामारी की शुरुआत में ये भी आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं कि भारत जैसे लोकतंत्र में इस महामारी से लड़ना बहुत मुश्किल होगा. भारत के लिए, भारत के लोगों के लिए ये भी कहा जा रहा था कि इतना संयम, इतना अनुशासन यहाँ कैसे चलेगा? लेकिन हमारे लिए लोकतन्त्र का मतलब है-‘सबका साथ’. भारत का पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम विज्ञान की कोख में जन्मा है, वैज्ञानिक आधारों पर पनपा है और वैज्ञानिक तरीकों से चारों दिशाओं में पहुंचा है. हम सभी के लिए गर्व करने की बात है कि भारत का पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम, Science Born, Science Driven और Science Based रहा है.
पीएम मोदी ने कहा- जब 100 साल की सबसे बड़ी महामारी आई, तो भारत पर सवाल उठने लगे. क्या भारत इस वैश्विक महामारी से लड़ पाएगा? भारत दूसरे देशों से इतनी वैक्सीन खरीदने का पैसा कहां से लाएगा? भारत को वैक्सीन कब मिलेगी? सबको साथ लेकर देश ने ‘सबको वैक्सीन-मुफ़्त वैक्सीन’ का अभियान शुरू किया. गरीब-अमीर, गांव-शहर, दूर-सुदूर, देश का एक ही मंत्र रहा कि अगर बीमारी भेदभाव नहीं नहीं करती तो वैक्सीन में भी भेदभाव नहीं हो सकता! इसलिए ये सुनिश्चित किया गया कि वैक्सीनेशन अभियान पर VIP कल्चर हावी न हो.
पीएम मोदी ने कहा- आज कई लोग भारत के वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तुलना दुनिया के दूसरे देशों से कर रहे हैं. भारत ने जिस तेजी से 100 करोड़ का, 1 बिलियन का आंकड़ा पार किया, उसकी सराहना भी हो रही है. लेकिन, इस विश्लेषण में एक बात अक्सर छूट जाती है कि हमने ये शुरुआत कहां से की. दुनिया के दूसरे बड़े देशों के लिए वैक्सीन पर रिसर्च करना, वैक्सीन खोजना, इसमें दशकों से उनकी expertise थी. भारत, अधिकतर इन देशों की बनाई वैक्सीन्स पर ही निर्भर रहता था.
पीएम मोदी ने कहा- हमारे देश ने एक तरफ कर्तव्य का पालन किया, तो दूसरी तरफ उसे सफलता भी मिली. कल भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज का कठिन लेकिन असाधारण लक्ष्य प्राप्त किया है. 100 करोड़ वैक्सीन डोज केवल एक आंकड़ा ही नहीं, ये देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब भी है. इतिहास के नए अध्याय की रचना है. ये उस नए भारत की तस्वीर है, जो कठिन लक्ष्य निर्धारित कर, उन्हें हासिल करना जानता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन शुरू हो गया है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में वैक्सीनेशन के 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना एक असाधारण लक्ष्य है. इसके लिए पूरे देश की सराहना हो रही है. भारत के वैक्सीन अभियान की तुलना दुनिया के किसी भी देश से नहीं हो सकती.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम अपने संबोधन से पहले अपने ट्विटर अकाउंट की डीपी बदल दी. नई डीपी इमेज में पीएम मोदी ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड को दर्शाया है. डीपी में 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा छूने को लेकर देशवासियों को बधाई दी है.
2020 में 7 बार किया देश को संबोधित-
- 19 मार्च 2020- जनता कर्फ्यू की अपील
- 24 मार्च 2020- 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान
- 3 अप्रैल 2020- घर की सभी लाइट बंद करके दिया जलाने की अपील
- 14 अप्रैल 2020- लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया
- 12 मई 2020- 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान
- 30 जून 2020- मुफ्त राशन की योजना का नवंबर तक विस्तार
- 20 अक्टूबर 2020- ‘जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं’ का मंत्र दिया.
2021 में आज तीसरी बार संबोधन
- 20 अप्रैल 2021- दूसरी लहर को लेकर आगाह किया और देशव्यापी लॉकडाउन की संभावनाओं को खारिज किया.
- 7 जून 2021- पूरे देश को फ्री वैक्सीन देने का एलान
- 22 अक्टूबर 2021- आज फिर देश के नाम संबोधन
कोरोना वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड 100 करोड़ डोज गुरुवार को पूरा होने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से यह जानकारी दी गई है. पीएम मोदी की तरफ से लगातार देश के लोगों को वैक्सीन लगाने की जनता से अपील की जा रही थी. रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का कीर्तिमान बनाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि देश ने इतिहास रचा है. हालांकि, उनके संबोधन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के छनापोरा इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है. जानकारी मिली है कि इलाके में सुरक्षबलों ने एक से दो आतंकियों को घेर लिया है. मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी.
बैकग्राउंड
PM Modi Address Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. पीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी है. अपने संबोधन में पीएम मोदी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई, कश्मीर, 100 करोड़ वैक्सीनेशन या अर्थव्यवस्था पर बोल सकते हैं. पीएम मोदी की तरफ से लगातार देश के लोगों को वैक्सीन लगाने की जनता से अपील की जा रही थी. रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का कीर्तिमान बनाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि देश ने इतिहास रचा है. वहीं, दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 106 रुपये 89 पैसे और डीजल 95 रुपये 62 पैसे प्रति लीटर हो गया है. देश और दुनिया से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों के लिए एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
अन्य बड़ी खबरें-
- ड्रग्स केस में अभिनेत्री अनन्या पांडे की आज भी एनसीबी दफ्तर में पेशी होगी. एनसीबी ने उन्हें सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. जांच के दौरान आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट में अनन्या का नाम आया था था. कल अनन्या से दो घंटे पूछताछ की गई थी.
- बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल में कथित तौर पर कुरान शरीफ रखने का आरोपी इकबाल हुसैन कॉक्स बाजार से गिरफ्तार हो गया है. इसी घटना के बाद बांग्लादेश हिंदुओं के खिलाफ हिंसा फैल गई थी.
यह भी पढ़ें-
IFFI: गोवा में आयोजित होगा 52वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, पहली बार OTT प्लेटफॉर्म को मिला न्योता
Bangladesh Violence: बांग्लादेश हिंसा का मुख्य आरोपी इकबाल हुसैन गिरफ्तार, दुर्गा पूजा मंडप में कुरान रखने का आरोप
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -