नई दिल्ली: इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) आज अपना 95वां सालाना प्लेनरी सेशन आयोजित कर रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि के तौर पर वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.


इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स 95 साल से देश की सेवा में जुटा है. नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत कई शहरों में आईसीसी के ऑफिस हैं. कोलकाता में इसका मुख्यालय है.


एक दिन पहले पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम विकास और पुनर्निर्माण परियोजना की वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए उत्‍तराखंड सरकार के साथ समीक्षा की थी. इस तीर्थस्‍थल के पुनर्निर्माण की अपनी परिकल्‍पना के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्‍य सरकार को केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे पवित्र स्‍थलों के लिए विकास परियोजनाओं की संकल्‍पना के साथ उसका डिजाइन इस प्रकार तैयार करना चाहिए जो समय की कसौटी पर खरा उतरे.


ये भी पढ़ें-
'धूम 2' में चोर बने ऋतिक रोशन ने कहा था ये मशहूर डायलॉग, अब मुंबई पुलिस ने दिया है मज़ेदार जवाब
Inside Pics: बेहद शानदार है सैफ अली खान का 150 कमरों वाला पटौदी पैलेस, 800 करोड़ रुपये है कीमत