PM Modi Addresses Yuva Shivir in Vadodara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के वडोदरा शहर में कुंडलधाम स्थित स्वामीनारायण मंदिर और करेलीबाग के स्वामीनारायण मंदिर की ओर से आयोजित 'युवा शिविर' को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं के भविष्य के साथ कई अहम मसलों पर चर्चा की. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि हमारी संस्कृति से विकास निरंतर होता रहता है. संस्कार अभ्युदय शिविर समाज के उदय का प्रभावी अभियान है. हम नए भविष्य के रूप में नए भारत के रूप में उभर रहे है. इस नव संस्कार के लिए आप सबको ढेर सारी बधाइयां.
वैश्विक अशांति और संघर्षों के बीच एक सामर्थ्यवान राष्ट्र के रूप में भारत की भूमिका का उल्लेख करते हुए गुरुवार को पीएम मोदी ने कहा कि देश आज दुनिया की ‘‘नई उम्मीद’’ के रूप में उभरा है और वह समस्याओं का समाधान पेश कर रहा है. प्रधानमंत्री कहा कि वह एक ऐसे नए भारत के निर्माण में जुटे हैं जो जिसकी पहचान नई हो, जो भविष्य की ओर देखता हो लेकिन परम्पराएं प्राचीन हों.
दुनिया की नई उम्मीद है भारत- पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम नए भारत के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयत्न कर रहे है. हमारे संतों ने, हमारे शास्त्रों ने हमें सिखाया है कि किसी भी समाज का निर्माण, समाज की हर पीढ़ी में निरंतर चरित्र निर्माण से होता है. उसकी सभ्यता, परंपरा, उसके आचार-विचार और व्यवहार एक प्रकार से हमारी सांस्कृतिक विरासत की संवृद्धि से होता है. मुझे विश्वास है कि मेरे युवा साथी जब इस शिविर से जाएंगे तो वो अपने भीतर एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे. एक नई स्पष्टता और नव चेतना का संचार अनुभव करेंगे.
भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम-PM
प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन के खतरों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भारत ही है जो इसके समाधान को नेतृत्व दे रहा है. उन्होंने कहा कि भारत आज पूरी मानवता को योग का रास्ता दिखा रहा हैं और उसे आयुर्वेद की ताकत से परिचित करवा रहा है. उन्होंने स्टार्टअप का भी जिक्र किया कहा कि इस क्षेत्र में भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम है और इसका नेतृत्व भी देश के युवा ही कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
विकास के कार्यों में जनभागीदारी बढी़ है-PM
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के समय विकास के कार्यों में जनभागीदारी बढी़ है. भारत ऐसे क्षेत्रों में लगातार बेहतर काम कर रहा है. अगर बुद्धि शुद्ध है तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. हमारे लिए संस्कार का अर्थ है, शिक्षा, सेवा और संवेदनशीलता. हम अपना उत्थान करें लेकिन हमारा उत्थान दुसरों के उत्थान के लिए उपयोगी हो. वडोदरा और काशी ने मुझे पीएम बनने के समय टिकट दिए इसलिए आपसे मेरा बहुत अच्छा संबंध है. वडोदरा संस्कार की नगरी है.
ये भी पढ़ें:
Gyanvapi Masjid Case: सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई, निचली अदालत को फरमान- आज कोई आदेश न दें