Farm Laws Withdrawn: मोदी सरकार ने वापस लिए तीनों कृषि कानून, कांग्रेस बोली- टूट गया अभिमान, जीत गया किसान, जानिए किसने क्या कहा
Farm Laws Withdrawn: पीएम मोदी के कृषि कानून वापसी के एलान के बाद कांग्रेस-आप तमाम विपक्षी दल इसे अपनी जीत बताने में जुट गए हैं. जानिए किसने क्या कहा है?
Farm Laws Withdrawn: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले करीब एक साल से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा कर दी है. इसके लिए संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि पांच दशक के अपने सार्वजनिक जीवन में मैंने किसानों की मुश्किलों, चुनौतियों को बहुत करीब से अनुभव किया है. उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए छोटे किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी सरकार की तरफ से उठाए कदमों पर भी चर्चा की. पीएम मोदी के इस एलान के बाद कांग्रेस-आप तमाम विपक्षी दल इसे अपनी जीत बताने में जुट गए हैं. जानिए किसने क्या कहा है?
टूट गया अभिमान, जीत गया मेरे देश का किसान- कांग्रेस
पीएम मोदी की ओर से कृषि कानूनों को वापस लेने के एलान के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया, ''टूट गया अभिमान, जीत गया मेरे देश का किसान.''
टूट गया अभिमान, जीत गया मेरे देश का किसान।
— Congress (@INCIndia) November 19, 2021
किसानों की शहादत अमर रहेगी- केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''आज प्रकाश दिवस के दिन कितनी बड़ी ख़ुशख़बरी मिली. तीनों क़ानून रद्द. 700 से ज़्यादा किसान शहीद हो गए. उनकी शहादत अमर रहेगी. आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था. मेरे देश के किसानों को मेरा नमन.''
आज प्रकाश दिवस के दिन कितनी बड़ी ख़ुशख़बरी मिली। तीनों क़ानून रद्द। 700 से ज़्यादा किसान शहीद हो गए। उनकी शहादत अमर रहेगी। आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था। मेरे देश के किसानों को मेरा नमन
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 19, 2021
जान गंवाने वाले सभी किसानों के परिवारों से माफी मांगे पीएम मोदी- AAP
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया, ''किसान आंदोलन की बहुत बड़ी जीत. मोदी सरकार ने आगामी चुनावों में नुकसान के डर से तीन काले कृषि कानून को वापस ले लिया है. न्याय की लड़ाई में जान गंवाने वाले सभी किसानों के परिवारों से पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए.''
Huge Victory of Farmers' Movement! 🚜
— AAP (@AamAadmiParty) November 19, 2021
Modi Govt has withdrawn the 3 black #FarmLaws fearing loss in the upcoming elections.
PM Modi should apologise to the families of all those farmers who've lost their lives in the struggle for justice!
यह भी पढ़ें-