PM Modi Hyderabad: मोदी सरकार को सत्ता में आए 8 साल पूरे हो चुके हैं, इसी बीच पीएम मोदी हैदराबाद पहुंचे. जहां उन्होंने आईएसबी हैदराबाद के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि, देश में परिवारवादी पार्टियां राज करके जनता को लूटना चाहती हैं. लेकिन अब तेलंगाना के लोग बदलाव चाहते हैं.
'सिर्फ अपना विकास करती हैं परिवारवादी पार्टियां'
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि, तेलंगाना ने देखा है कि जब एक परिवार के लोग सत्ता में आते हैं तो कैसे भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं. किस तरह ये पार्टियों सिर्फ अपना विकास करती हैं और अपने रिश्तेदारों की तिजोरियां भरती हैं. इन परिवारवादी पार्टियों को गरीब की कोई चिंता और परवाह नहीं होती. इनकी राजनीति सिर्फ यही है कि एक परिवार लगातार सत्ता पर कब्जा करके लूट सके तो लूटता रहे. इसीलिए ये लोग समाज को बांटने की साजिश रचते हैं.
तेलंगाना के भविष्य के लिए भाजपा की लड़ाई - पीएम
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, परिवारवाद की वजह से देश के युवाओं को, देश की प्रतिभाओं को राजनीति में आने का अवसर भी नहीं मिलता है. परिवारवाद उनके हर सपनों को कुचलता है और उनके लिए हर दरवाजे बंद करता है. इसलिए आज 21वीं सदी के भारत के लिए परिवारवाद से मुक्ति एक संकल्प भी है और एक नैतिक आंदोलन भी है. जहां ये परिवारवादी पार्टी हटी हैं, वहां विकास के रास्ते खुले हैं. इस अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी तेलंगाना की है. भाजपा की लड़ाई तेलंगाना के भविष्य के लिए है.
इस दौरान पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, मैं तेलंगाना की इस धरती से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी बधाई देता हूं. उनको किसी ने कहा कि फलां जगह पर नहीं जाना चाहिए, लेकिन योगी जी ने कहा कि मैं विज्ञान पर विश्वास करता हूं और वो चले गए. आज वो दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं.