PM Modi बोले- स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में 7 साल में 12 अरब डॉलर से अधिक का विदेशी निवेश, भारत को कहा जा रहा ‘दुनिया की फार्मेसी’
PM Modi: पीएम मोदी ने आज ग्लोबल इनोवेशन समिट को संबोधत किया. पीएम मोदी ने इस दौरान भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की तारीफ की और कहा कि भारत 'विश्व की फार्मेसी' कहलाना शुरू हो गया.
![PM Modi बोले- स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में 7 साल में 12 अरब डॉलर से अधिक का विदेशी निवेश, भारत को कहा जा रहा ‘दुनिया की फार्मेसी’ PM Modi Addresses Global innovation summit speaks on medicines vaccines healthcare pharmacy PM Modi बोले- स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में 7 साल में 12 अरब डॉलर से अधिक का विदेशी निवेश, भारत को कहा जा रहा ‘दुनिया की फार्मेसी’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/efe2077d9e1edf4ea73d266595e0f21d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prime Minister Narendra Modi Addresses Global Innovation Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को ग्लोबल इनोवेशन समिट को संबोधत किया. पीएम मोदी ने इस दौरान भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की तारीफ की और कहा कि भारत को 'विश्व की फार्मेसी' कहा जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वह जीवनशैली हो, या दवाएं, या चिकित्सा प्रौद्योगिकी, या वैक्सीन, स्वास्थ्य सेवा के हर पहलू ने पिछले दो वर्षों में वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र द्वारा अर्जित वैश्विक विश्वास ने हाल के दिनों में भारत को 'विश्व की फार्मेसी' कहलाना शुरू करा दिया है. भारतीय दवा उद्योग भी चुनौती के लिए तैयार हो गया है. पीएम ने कहा कि हमने कोरोना महामारी के शुरुआती चरण के दौरान 150 से अधिक देशों को जीवन रक्षक दवाएं और चिकित्सा उपकरण निर्यात किए. हमने इस वर्ष लगभग 100 देशों को कोविड के टीकों की 65 मिलियन से अधिक खुराक का निर्यात भी किया है.
LIVE: PM Shri @narendramodi inaugurates 1st Global Innovation Summit of Pharmaceutical sector. https://t.co/Xteg6KtxZr
— BJP (@BJP4India) November 18, 2021
'हम संपूर्ण मानव जाति की भलाई में विश्वास करते'
उन्होंने कहा कि कल्याण की हमारी परिभाषा भौतिक सीमाओं तक सीमित नहीं है. हम संपूर्ण मानव जाति की भलाई में विश्वास करते हैं. और, हमने इस भावना को पूरी दुनिया को कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान दिखाया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा विजन इनोवेशन के लिए एक ऐसा इको-सिस्टम बनाना है जो भारत को ड्रग डिस्कवरी और इनोवेटिव मेडिकल डिवाइसेज में लीडर बनाए.
उन्होंने कहा कि सभी हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श के आधार पर हमारे नीतिगत हस्तक्षेप किए जा रहे हैं. भारत में वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकीविदों का एक बड़ा पूल है, जिनमें उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस ताकत को "डिस्कवर एंड मेक इन इंडिया" के लिए इस्तेमाल करने की जरूरत है. आज, जब भारत के 1.3 बिलियन लोगों ने भारत को आत्मानिर्भर बनाने का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया है, हमें टीकों और दवाओं के लिए प्रमुख सामग्री के घरेलू निर्माण में तेजी लाने के बारे में सोचना चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा कि यह एक सीमा है जिसे भारत को जीतना है. मैं आप सभी को आइडिया इन इंडिया, इनोवेट इन इंडिया, मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड के लिए आमंत्रित करता हूं. अपनी असली ताकत की खोज करें और विश्व की सेवा करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)