नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए साल में पहली बार 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. संबोधन में प्रधानमंत्री ने जाति प्रथा पर महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने संत रविदास के दोहे, ''जाति-जाति में जाति है, जो केतन के पात, रैदास मनुष न जुड़ सके, जब तक जाति न जात." के माध्यम से संदेश भी दिया. मन की बात कार्यक्रम के 52वें संस्करण में पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास ने अपने विचारों से समाज में सद्भाव, समानता और सामाजिक सशक्तिकरण का संदेश दिया है. उन्होंने छात्रों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी. देश में इतने बड़े स्तर पर चुनाव कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव आयोग की भी तारीफ की.


कार्यक्रम में पीएम ने इस बात का भी जिक्र किया कि 2019 में इस सदी में जन्मे बच्चे पहली बार वोट करेंगे. प्रधानमंत्री ने संबोधन में इसरो की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि देश में अबतक जितने स्पेस मिशन लॉन्च नहीं हुए उतने बीते चार सालों में हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा स्पेस प्रोग्राम बच्चों को बड़ा सोचने और आगे बढ़ने का मौका देता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुभाष चंद्र बोस के देश की आजादी में योगदान की भी चर्चा की.


मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर किया गया. इसके अलावा डीडी नेशनल, डीडी न्यूज सहित अन्य चैनलों पर भी लोगों ने इसे सुना. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के जरिये विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 30 दिसंबर को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 51वें संस्‍करण के जरिये देशवासियों को संबोधित किया था. पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के लिए आम लोगों से सुझाव भी लेते हैं. इन सुझावों में अगर उन्हें कोई पसंद आता है तो वह उसपर कार्यक्रम में चर्चा करते हैं.


यह भी पढ़ें-


वीडियोकॉन लोन मामला: चंदा कोचर की FIR पर साइन करने वाले CBI अफसर का ट्रांसफर

चांदनी रात में पत्नी अनुष्का के साथ बेंच पर बैठना पसंद है कप्तान कोहली को

नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें.

जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.

देखें वीडियो-