देश आगे बढ़ रहा है, इसलिए सर्जिकल स्ट्राइक करता है- मोदी
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘’कश्मीर भारत की मुकुटमणि है. 70 साल बाद वहां से आर्टिकल 370 को हटाया गया. हम जानते हैं कि हमारा पड़ोसी देश हमसे तीन-तीन युद्ध हार चुका है. हमारी सेनाओं को उसे धूल चटाने में हफ्ते-दस दिन से ज्यादा समय नहीं लगता.’’ उन्होंने कहा, ‘’आज युवा सोच है. युवा मन के साथ देश आगे बढ़ रहा है और इसलिए वह सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एयर स्ट्राइक करता है और आतंक के सरपरस्तों को उनके घर में जाकर सबक सिखाता है.’’
देश युवा है, इसका हमें गर्व है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘’आज दुनिया में हमारे देश की पहचान, युवा देश के रूप में है. देश के 65 फीसदी से ज्यादा लोग 35 साल से कम उम्र के हैं. देश युवा है, इसका हमें गर्व है, लेकिन देश की सोच युवा हो, ये हमारा दायित्व होना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’जो लोग काम चलाने वाली प्रवृत्ति के होते हैं उनके लिए कल कभी नहीं आता. इस स्थिति को मेरे आज का युवा भारत, मेरे भारत का युवा, स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है. वो छटपटा रहा है कि स्वतंत्रता के इतने साल हो गए, चीजें कब तक ऐसे ही चलती रहेंगी?’’
देश बदलना चाहता है युवा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’युवा देश बदलना चाहता है, स्थितियां बदलना चाहता है. इसलिए उसने तय किया है कि अब टाला नहीं जाएगा, अब टकराया जाएगा, निपटा जाएगा. यही है युवा सोच, यही है युवा मन, यही है युवा भारत.’’
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’दशकों पुरानी समस्याओं की सुलझा रही हमारी सरकार के फैसले पर जो लोग सांप्रदायिकता का रंग चढ़ा रहे हैं, उनका असली चेहरा भी देश देख चुका है और देख रहा है. मैं फिर कहूंगा कि देश देख रहा है, समझ रहा है. चुप है, लेकिन सब समझ रहा है.’’
यह भी पढ़ें-
शाहीन बाग पर BJP सांसद का आपत्तिजनक बयान, कहा- 'वे आपकी बहन-बेटियों के साथ रेप करेंगे'
CAA: 6 राज्यों की पुलिस भड़काऊ भाषण के आरोपी शरजील को ढूंढने में नाकाम, जारी है छापेमारी
यूपी: CAA पर बोलते हुए मर्यादा भूले बीजेपी विधायक, प्रियंका गांधी पर की अभद्र टिप्पणी