बिहार में तीन बार सत्ता में रहने के बाद BJP ही एकमात्र पार्टी है जिसकी सीट में वृद्धि हुई- PM मोदी
बिहार में एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी को जहां 74 सीटों पर जीत मिली है वहीं जेडीयू सिर्फ 43 सीटें ही हासिल कर सकी है.
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को शानदार सफलता मिली है. पार्टी में जश्न का माहौल है और पीएम मोदी ने भी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में तीन बार सत्ता में रहने के बाद BJP ही एकमात्र पार्टी है जिसकी सीट में वृद्धि हुई है.
पीएम मोदी ने कहा, “मैं आज आभार व्यक्त करता हूं महान देश की महान जनता का. मैं आज धन्यवाद अर्पित करता हूं देश के कोटि-कोटि नागरिकों का. धन्यवाद इसलिए नहीं कि उन्होंने चुनावों में भाजपा को इतनी बड़ी सफलता दी है, इसके तो वो हकदार हैं ही. धन्यवाद इसलिए क्योंकि लोकतंत्र के इस महान पर्व को हम सभी ने मिलकर बहुत उत्साह से मनाया है.”
पीएम मोदी ने कहा, "आज देश बीजेपी-एनडीए पर जो स्नेह दिखा रहा है कि उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि बीजेपी-एनडीए ने देश के विकास को, लोगों के विकास को अपना सर्वोपरि लक्ष्य बनाया हुआ है."
पीएम मोदी ने कहा कि कभी हम दो सीटों पर थे और दो कमरों से पार्टी चलती थी आज देश के हर कोने में हम हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, "आज बीजेपी देश की एकमात्र पार्टी है जिसमें पीड़ित, गरीब, शोषित, वंचित अपना भविष्य देखते हैं. आज बीजेपी एकमात्र पार्टी है जो समाज के हर वर्ग, हर क्षेत्र के जरूरतों को समझती है."
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में तीन बार सत्ता में रहने के बाद बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जिसकी सीट में वृद्धि हुई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में सच जीता, बिहार में विकास जीता है.
इससे पहले मंगलवार को बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर पीएम मोदी ने कहा था कि बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है. बिहार में 15 साल बाद भी NDA के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं.
पीएम मोदी ने कहा था कि बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है. हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का NDA को अवसर मिला. यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा.
बिहार विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर में विपक्ष की कड़ी चुनौती का मुकाबला करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत का परचम लहरा कर बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया जबकि महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आईं.
बीजेपी की 74 और जेडीयू की 43 सीटों के अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन साझीदारों में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को चार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार सीटें मिलीं.
वहीं, विपक्षी महागठबंधन में आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई एमएल को 12 और सीपीआई और सीपीएम को दो-दो सीटों पर जीत मिली.
एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव मैदान में उतरी चिराग पसवान की लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट पर ही जीत हासिल कर सकी. असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) को बड़ा फायदा हुआ है. ओवैसी की पार्टी को चुनाव में पांच सीटें मिली है.
यह भी पढ़ें:
क्या बिहार चुनाव के नतीजे नीतीश की पार्टी के लिए सूर्यास्त की शुरुआत हैं? आंकड़ों की ज़ुबानी समझिए