PM Modi West Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (9 मार्च) को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ टीएमसी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने संदेशखाली का जिक्र किया.
पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली में गरीब, दलित और आदिवासी बहनों के साथ टीएमसी के नेताओं ने जो किया, उसकी चर्चा आज पूरे देश में हो रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार और गरीब की कमाई को लूटना, यही टीएमसी के तोलाबाजों का काम रहा है.
PM मोदी बोले इस चायवाले का प्रणाम
अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने यह भी कहा, ''चाय बागान में काम करने वाले सभी परिवारजनों को भी इस चायवाले का प्रणाम. मैं जब भी नॉर्थ बंगाल आया हूं तो आप सभी की तरफ से भरपूर आशीर्वाद मिला, विशेष रूप से हमारी माताएं, बेटियों की तरफ से जो स्नेह मिलता है वो अद्भुत है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''यहां जलपाईगुडी, कूच बिहार, अलीपुरद्वार, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर और मालदा तक के अनेक साथी यहां आए. अपने परिवार के लोगों के बीच आकर मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है. मैं सबसे पहले तो आप सबसे क्षमा चाहता हूं, मुझे आने में थोड़ा विलंब हो गया. आपको इंतजार करना पड़ा...''
पीएम मोदी ने कहा, ''मैं जिस तरह का जीवन जीकर यहां आया हूं, मैंने देश की अनेकों माताओं को छोटे छोटी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हुए देखा और इसीलिए मैं शौचालय, नल से जल, मुफ्त बिजली कनेक्शन, बैंक का खाता, प्रेग्नेंसी के समय आर्थिक मदद, ऐसी हर बात पर ध्यान रखता हूं, जोर दे रहा हूं और मेरी हर माता बहन के जीवन, हर गरीब परिवार का जीवन सरल हो, इसके लिए मैं कोशिश करता हूं.''
'पहले लेफ्ट ने नहीं सुनी और फिर टीएमसी ने भी नजरअंदाज कर दिया'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''हमारा ये तो पहाड़ी क्षेत्र है, ये तो हमारे चाय बागानों और चाय श्रमिकों का क्षेत्र है. यहां पानी और लकड़ी का प्रबंध करने में कितनी मुसीबत हमारी बहनों को झेलनी पड़ती थी, ये समस्याएं सबको दिखती थी लेकिन पहले लेफ्ट ने आपकी नहीं सुनी और फिर टीएमसी ने भी आप को नजरअंदाज कर दिया. ये तो गरीबों की जमीन हड़पने में जुटे थे. इसलिए जब आपने मुझे अवसर दिया तो मैंने यही सुविधाएं अपने परिवार के आप सभी सदस्यों को पहुंचाई.''
पीएम मोदी ने कहा, ''हमने बहनों को उज्ज्वला के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया लेकिन यहां की टीएमसी सरकार 14 लाख से ज्यादा बहनों को उज्जवला के गैस कनेक्शन भी नहीं देने दे रही. बीते कुछ समय में हमने उज्ज्वला की करोड़ों बहनों के लिए गैस सिलेंडर बहुत सस्ता किया कल महिला दिवस पर बहनों के लिए एक और फैसला हमने लिया है. अब सभी बहनों के लिए गैस सिलेंडर 100 रुपये और सस्ता हो जाएगा. जो परिवार का सदस्य होता है वो आपके सुख-दुख का भी साथी होता है.''
'...बहनों के साथ टीएमसी के नेताओं ने क्या-क्या किया'
पीएम मोदी ने कहा, ''मोदी गरीब के घर के लिए पैसा भेजता है तो टीएमसी सरकार तोलाबाजों के चुने लोगों को आपका पैसा दे देती है. टीएमसी को आपकी तकलीफ से, आपकी परेशानियों से, कोई कष्ट नहीं होता. संदेशखाली में गरीब, दलित, आदिवासी बहनों के साथ टीएमसी के नेताओं ने क्या-क्या किया है, इसकी चर्चा आज पूरे देश में हो रही है.''
उन्होंने कहा, ''महिलाओं पर अत्याचार और गरीब की कमाई को लूटना, यही टीएमसी के तोलाबाजों का काम रहा है और नॉर्थ बंगाल के साथ तो टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट के इंडी गठबंधन ने बहुत ज्यादा भेदभाव किया है. इन लोगों ने इस क्षेत्र को विकास से तो वंचित रखा ही है, समाज के भीतर भी खाई पैदा की, लेकिन भाजपा के लिए एक-एक गोरखा का उत्साह, एक-एक राजवंशी का साहस, एक-एक आदिवासी की दृढ़ता और हर बंगालियों की रचनात्मकता, यहीं विकसित बंगाल से विकसित भारत के निर्माण की एक ऊर्जा है.''
पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे कई मुद्दे थे जिनके हल की किसी ने कल्पना नहीं की थी लेकिन मोदी ने ऐसे हर मुद्दे को हल किया है.
उत्तर बंगाल के लिए बीजेपी के पास एक स्पष्ट रोडमैप- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर बंगाल के लिए बीजेपी के पास एक स्पष्ट रोडमैप है. उन्होंने कहा, ''हम यहां टी, टूरिज्म और टिंबर से जुड़े व्यवसाय को बढा़वा देने में जुटे हैं. इसके लिए यहां जरूरी सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है.''
उन्होंने कहा कि कम क्षेत्र में चाय उगाने वाले बंगाल के करीब 40,000 छोटे चाय किसानों का हित भी बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है. पार्टी ने छोटे टी ग्रोवर्स को क्रेडिट कार्ड की सुविधा, पीएम फसल बीमा योजना, सिंचाई की सुविधाओं से जोड़ा है.
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा, ''आज बंगाल का जन-जन कह रहा है, देश का जन-जन कह रहा है, हर परिवार कह रहा है- मैं हूं मोदी का परिवार.''
यह भी पढ़ें- 'क्लीन स्वीप करेंगे', आंध्र में NDA की सीट शेयरिंग फाइनल होने पर बोले चंद्रबाबू नायडू, जानिए किसे कितनी सीटें?